Russia-Ukraine War: फ्रांस के राष्ट्रपति अप्रैल की शुरुआत में करेंगे चीन का दौरा, रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए बनाएंगे दबाव
Russia-Ukraine War: युद्ध को एक साल से अधिक हो गया है. पूरी दुनिया संघर्ष विराम की बात कर रही है. अभी चाइना ने भी यूक्रेन में व्यापक युद्धविराम का आह्वान किया है. अब फ़्रांस के राष्ट्रपति दबाव बनाएंगे.
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच एक साल से लगातार युद्ध चल रहा है. इस युद्ध पर पूरी दुनिया नजरें गड़ाए हुए है. इसी कड़ी में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने शनिवार को कहा कि वह अप्रैल की शुरुआत में चीन का दौरा करेंगे. जहां चाइना से मिलकर रूस पर दबाव बनाने की बात करेंगे. मैक्रों का मानना है की रूस पर दबाव बनाकर ही युद्ध पर विराम लगाया जा सकेगा.
मैक्रों ने कहा कि शांति तभी संभव है जब रूसी आक्रमण को रोका जाए, सैनिकों को वापस लिया जाए और यूक्रेन और उसके लोगों की क्षेत्रीय संप्रभुता का सम्मान किया जाए. गौरतलब है कि चीन ने युद्ध समाप्त करने के लिए 12 सूत्रीय प्रस्ताव पेश किया है.
चीन कर चुका है अपील
शुक्रवार को चीन ने यूक्रेन में व्यापक युद्धविराम का आह्वान किया. इसका यूक्रेन ने भी स्वागत किया है. चीन ने युद्ध समाप्त करने के आह्वान के एक दिन बाद फ्रांस के राष्ट्रपति का बयान बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है.
बता दें कि रूस यूक्रेन के बीच युद्ध को साल भर से अधिक हो गया है. फिलहाल इस संघर्ष के थमने के आसार नहीं नजर आ रहे. एक तरफ पश्चिमी देश पूरी ताकत के साथ यूक्रेन के सहयोगी की भूमिका में देखे जा रहे हैं तो दूसरी तरफ युद्ध में रूस अलग-अलग देखा जा रहा है.
चीन ने कहा है कि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. परमाणु युद्ध नहीं लड़ना चाहिए. हम किसी भी देश द्वारा किसी भी परिस्थिति में विकास, जैविक और रासायनिक हथियारों के उपयोग का विरोध करते हैं.