Russia Ukraine War: बोट, बटन और बारूद... रूस के खिलाफ यूक्रेन का घातक हथियार
Russia Ukraine War: बोट के पकड़े जाने पर इसकी पूरी तरह से जांच की गई, जिसमें पता चला कि इसे देसी जुगाड़ से बनाया गया है. एक जेट बोट से इसे शानदार तरीके से तैयार किया गया है.
Russia Ukraine War: बिना किसी इंसान के चलने वाले ड्रोन के बारे में तो आपने सुना होगा, जो कहीं दूर बैठे दुश्मन को सटीक निशाना साधते हुए मार गिराता है, लेकिन इसी बीच क्रीमिया के काले सागर में एक ड्रोन बोट मिली है. जिसे यूक्रेन से जोड़कर देखा जा रहा है. रूसी सोशल मीडिया पर इस ड्रोन बोट की तस्वीरें लगातार वायरल हैं. फिलहाल इसे लेकर कई तरह के रहस्य बने हुए हैं, साथ ही ये भी नहीं पता है कि खतरनाक हथियारों से लैस इस बोट को किसने बनाया है. रूसी नौसेना को ये बोट एक सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली है.
ड्रोन बोट एक मानवरहित नाव होती है, जिसे कहीं दूर से ऑपरेट किया जा सकता है. रूसी नौसेना को मिली बोट एक स्पीड बोट है, जिससे चुपके से कहीं भी बड़े हमले को अंजाम दिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस ड्रोन बोट से यूक्रेन ने रूसी नौसेना के जंगी जहाजों को उड़ाने का पूरा प्लान बनाया था.
क्या है इस ड्रोन बोट की खासियत?
बोट के पकड़े जाने पर इसकी पूरी तरह से जांच की गई, जिसमें पता चला कि इसे देसी जुगाड़ से बनाया गया है. एक जेट बोट से इसे शानदार तरीके से तैयार किया गया है. इसकी स्पीड 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की है. इसमें तीन इंजनों का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि जो बोट मिली है उसे किसी सेना की तरफ से तैयार नहीं किया गया, लेकिन इसके बावजूद इसे काफी घातक बनाया गया.
इस पर खास सेंसर वाले बटन लगाए गए थे. जो बोट के आगे लगे थे. जैसे ही बोट किसी चीज से टकराती है ये बटन अंदर रखे पूरे गोला बारूद में विस्फोट कर देते हैं. ऐसी नावों का इस्तेमाल पहले भी होता आया है. इसके अलावा इस बोट के ऊपर एक हाई रेज्योल्यूशन कैमरा और एक लाइट भी देखी जा सकती है.
पहले कहां हुआ है इस्तेमाल
इस तरह की बोट का इस्तेमाल सोवियत युग में भी खूब किया गया था. ऐसी बोट में आगे की तरफ ज्यादा विस्फोटक लदा होता है, जैसे ही सेंसर किसी बड़े युद्धपोत या विध्वंसक से टकराते हैं तो ये विस्फोटक उसे तहस-नहस कर देता है. जैसे हवा में ड्रोन का इस्तेमाल होता है, वैसे ही लंबे समय से पानी में भी ऐसी मानव रहित ड्रोन बोट का इस्तेमाल होता है.
इससे पहले यमन में हाउती (Houthi) मूवमेंट, अलकायदा, श्रीलंका में लिट्टे और इटली में मुसोलिनी ऐसे ही हथियारों का इस्तेमाल कर चुके हैं. कई आतंकी संगठनों के लड़ाके खुद इस बोट में सवार होते हैं और एक ह्यमन बम की तरह बोट से किसी बड़ी घटना को अंजाम देते हैं. कई साल पहले श्रीलंका के एक युद्धपोत को भी इसी तरह से उड़ाकर समुद्र में डुबा दिया गया था.
बता दें कि रूस के कब्जे वाले क्रीमिया में यूक्रेन ने एक ब्रिज को उड़ा दिया. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच जंग एक नए मोड़ पर पहुंच गई है, दुनियाभर के देस परमाणु हमले और महायुद्ध के खतरे को महसूस कर रहे हैं. क्रीमिया हमले के बाद से पुतिन लगातार यूक्रेन पर बारूद की बारिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
Ukraine War: यूक्रेन में जंग से बचने के लिए देश छोड़कर भाग रहे रूसी नागरिक, अपना रहे हैं ये तरीका