Ukraine Russia War: जब पोलैंड में वीके सिंह के इस एलान के बाद भारतीय छात्रों के चेहरे पर लौटी खुशी, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा हॉल
भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्रीय मंत्री जनरल (रि) वीके सिंह पोलैंड गए हैं. वह छात्रों का मनोबल बढ़ा रहे हैं. उन्होंने बुधवार को पोलैंड के एक होटल में छात्रों से बात की.
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र रोमानिया, पोलैंड और हंगरी का रुख रहे हैं. वे यहां से वतन वापसी कर रहे हैं. 2 हजार से ज्यादा छात्रों की भारत में वापसी हो चुकी तो वहीं कुछ को वापस लाने का प्रयास जारी है. भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्रीय मंत्री जनरल (रि) वीके सिंह पोलैंड गए हैं. वह छात्रों का मनोबल बढ़ा रहे हैं. उन्होंने बुधवार को पोलैंड के एक होटल में छात्रों से बात की और कहा कि पोलैंड के लोग आपकी पढ़ाई की जिम्मेदार लेने के लिए तैयार हैं. वीके सिंह के इतना बोलते ही हॉल तालियों की गड़गड़गाहट से गूंज उठा.
भारतीय छात्रों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, 'आप लोग यहां पर पहुंच गए हैं और उम्मीद है कि बाकी छात्र भी यहां पर पहुंच जाएंगे. एक चीज को याद रखिए कि अगर आपकी पढ़ाई पूरी नहीं हुई ,पोलैंड के जितने भी लोगों से मैं मिला हूं उन्होंने कहा कि जितने भी छात्र यूक्रेन में थे उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी हम लेने को तैयार हैं.' वीके सिंह के ये बोलने के बाद छात्र तालियां बजाने लगे.
#WATCH | MoS Civil Aviation Gen(Retd)VK Singh interacts with 600 Indian students at Hotel Prezydenckie in Rzeszow, Poland
— ANI (@ANI) March 2, 2022
Says, "If your course isn't complete...all people I met in Poland said that they'll take up responsibility for education of all students who were in Ukraine" pic.twitter.com/9jm2E5wRZb
बता दें यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. अब तक 2 हजार से ज्यादा भारतीयों को वापस लाया जा चुका है. सरकार ने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, ज्योतिराधित्य सिंधिया, किरण रिजिजू और हरदीप सिंह पुरी को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का फैसला किया है. इसी के तहत वीके सिंह पोलैंड गए हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. हम अनुमान लगाते हैं कि हमारी सलाह जारी होने के बाद से लगभग 17,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन की सीमाओं को छोड़ चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगले 24 घंटों में 15 उड़ानें निर्धारित हैं. इनमें से कुछ पहले से ही रास्ते में हैं.
Ukraine Russia War: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पुतिन को बताया, ‘युद्ध अपराधी’