Russia Ukraine War: यूक्रेन (Ukraine) पर हमला करने के बाद टेक कंपनियों ने रूस (Russia) के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. दरअसल रूस के यूक्रेन पर आक्रमण और रूस के खिलाफ विभिन्न प्रतिबंधों के बाद अल्फाबेट इंक की कंपनी गूगल ने मंगलवार को बताया कि उसने रूस सरकार द्वारा फंडेड मीडिया कंपनी रशिया टुडे पर एक्शन लिया है. गूगल ने रशिया टूडे को Google News Search Tool से हटा दिया है. इस वजह से रशिया टुडे की वेबसाइट पर यूजर्स की पहुंच खत्म हो गई है. 


Google के वैश्विक मामलों के प्रेसिडेंट केंट वॉकर ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "दोनों देशों के बीच बन रहे हालात को देखते हुए हमें ये फैसला लेना पड़ रहा है. अब गूगल पर रूसी मीडिया संस्थानों का कंटेंट नहीं दिखेगा. जिससे फेक न्यूज और ऑनलाइन दुष्प्रचार को रोका जा सकेगा." Google ने पहले से ही रूसी सरकार द्वारा वित्त पोषित समाचार कंपनियों को विज्ञापन टूल और YouTube पर कुछ सुविधाओं से प्रतिबंधित कर दिया था. यह फैसला यूरोपियन यूनियन के देशों में लागू रहेगा. 


ट्विटर भी ले चुका है एक्शन


वहीं दुनिया भर में बन रहे हालात और रूस के हमले को देखते हुए ट्विटर ने भी ऐसा ही एक फैसला लिया है. ट्विटर ने कहा कि वह रूसी सरकारी मीडिया की तरफ से आए किसी भी कॉन्टेंट की लेबलिंग करेगी. इसके अलावा ट्वीटर की कोडिंग में कुछ बदलाव किए जाएंगे जिससे वर्ल्ड वाइड यूजर को रूसी मीडिया का कंटेंट ज्यादा दिखाई न दे.


ये भी पढ़ें:


Russia Ukraine War: रूस को कमजोर करेगा अमेरिका, नहीं चलेगी पुतिन की मनमानी, जानिए बाइडेन ने आज क्या-क्या एलान किए


Ukraine की EU में एंट्री पर लगी मुहर, भावुक होकर बोले राष्ट्रपति जेलेंस्की- हम टूटेंगे नहीं, बातचीत से पहले गोलाबारी रोके Russia