Russia Ukraine War: यूक्रेन में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, रूस पिछले एक हफ्ते से यूक्रेन पर जोरदार हमला कर रहा है. जिसमें यूक्रेन के कई शहरों में बड़ा नुकसान हुआ है और सैकड़ों लोगों की मौत भी हो चुकी है. अब बताया गया है कि यूक्रेन में गूगल की सेवाओं पर भी असर देखा जा रहा है. गूगल की तमाम सर्विसेस को यहां लोग एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.
यू-ट्यूब और जी-मेल नहीं हो रहा एक्सेस
रूसी सरकार से जुड़े एक मीडिया हाउस की तरफ से ये जानकारी दी गई है. जिसमें कहा गया है कि यूक्रेन में गूगल सर्विस डाउन है, यहां पर लोग अपना जी-मेल अकाउंट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. वहीं यू-ट्यूब भी काम नहीं कर पा रहा है. हालांकि इसमें लोकल मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया गया है.
रूस ने उड़ाया था टीवी टावर
बता दें कि इससे पहले रूस ने अपने एक हमले में यूक्रेन के एक टीवी टावर को उड़ा दिया था. इस हमले के बाद यूक्रेन के कई टीवी चैनलों के प्रसारण पर असर दिखा. हमले के बाद रूस ने कहा कि, कम्युनिकेशन को बंद करने के लिए ऐसा किया गया. रूस ने दावा किया कि उनका हमला रिहायशी इलाकों में नहीं हो रहा है. लेकिन टीवी टावर पर हुए इस हमले में 5 लोगों की मौत हुई थी. ऐसे ही हमले रूस के खारकीव, राजधानी कीव और अन्य जगहों पर हो रहे हैं. जिनमें रोजाना कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.
फिलहाल यूक्रेन से भारी संख्या में पलायन जारी है. लोग किसी भी हाल में देश छोड़ना चाहते हैं. बाहरी देशों से यहां आए लोग लगभग पलायन कर चुके हैं. वहीं यूक्रेन के नागरिकों ने भी अलग-अलग जगहों पर शरण लेने की कोशिश की है. खासतौर पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को देश से बाहर सुरक्षित इलाकों में भेजा जा रहा है. वहीं युवा यूक्रेन की सेना के साथ मिलकर मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -