एक्सप्लोरर
Advertisement
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच किन परिस्थितियों में खत्म हो सकता है युद्ध? जानें 4 बड़ी संभावनाएं
रूस और यूक्रेन के बीच कई दिनों से भीषण युद्ध चल रहा है. अब तक दोनों देशों के सैकड़ों सैनिक मारे जा चुके हैं, जबकि यूक्रेन के हज़ारों नागरिक भी अपनी जान गंवा चुके हैं.
रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद शुरू हुआ युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार यह भीषण होता जा रहा है और आज युद्ध का 10वां दिन है. इस युद्ध का असर पूरे विश्व पर देखने को मिल रहा है और हर गुजरते दिन के साथ विश्व युद्ध जैसी आशंका भी गहराती जा रही है. इस वक्त दुनिया में सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि आखिर यह युद्ध कब रुकेगा? आज आपको बता रहे हैं कि यह युद्ध किन परिस्थितियों में खत्म हो सकता है.
- रूस अगर अगले कुछ दिनों में यूक्रेन की राजधानी की पर कब्जा कर लेता है, तो वह इस जंग को खत्म करने का ऐलान कर सकता है. इसके अलावा अगर युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की हत्या हो गई या फिर वे देश छोड़कर भाग जाएं, तो रूस युद्ध खत्म कर सकता है. फिर रूस अपनी कठपुतली सरकार वहां बैठा सकता है.
- अगर रूस की सेना लंबे समय तक कीव पर कब्जा नहीं कर पाई और यह युद्ध लंबा चल सकता है. इसकी आशंका सबसे अधिक है क्योंकि पश्चिमी देश यूक्रेन को लगातार हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं, जिसकी बदौलत यूक्रेनी सेना रूस का मुकाबला कर रही है.
- रूस और यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध के साथ वार्ता भी हो रही है. अब तक दो दौर की वार्ता हो चुकी है और जल्द ही तीसरे दौर की बातचीत के लिए दोनों देश तैयार हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो दोनों के बीच युद्ध खत्म करने की सहमति बन सकती है. लेकिन इसके आसार काफी कम नजर आ रहे हैं.
- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जब से यूक्रेन के खिलाफ आक्रमण का आदेश दिया है तब से रूस में उनके खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं. दुनिया के तमाम देशों में पाबंदियां लगाई हैं, इस वजह से जनता को उसका नुकसान उठाना पड़ेगा. जानकारों की मानें तो इस युद्ध से पुतिन की लोकप्रियता बुरी तरह प्रभावित हुई है और उनके हाथ से सत्ता भी जा सकती है.
यह भी पढ़ेंः
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
झारखंड
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion