रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद शुरू हुआ युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार यह भीषण होता जा रहा है और आज युद्ध का 10वां दिन है. इस युद्ध का असर पूरे विश्व पर देखने को मिल रहा है और हर गुजरते दिन के साथ विश्व युद्ध जैसी आशंका भी गहराती जा रही है. इस वक्त दुनिया में सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि आखिर यह युद्ध कब रुकेगा? आज आपको बता रहे हैं कि यह युद्ध किन परिस्थितियों में खत्म हो सकता है.



  1. रूस अगर अगले कुछ दिनों में यूक्रेन की राजधानी की पर कब्जा कर लेता है, तो वह इस जंग को खत्म करने का ऐलान कर सकता है. इसके अलावा अगर युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की हत्या हो गई या फिर वे देश छोड़कर भाग जाएं, तो रूस युद्ध खत्म कर सकता है. फिर रूस अपनी कठपुतली सरकार वहां बैठा सकता है. 

  2. अगर रूस की सेना लंबे समय तक कीव पर कब्जा नहीं कर पाई और यह युद्ध लंबा चल सकता है. इसकी आशंका सबसे अधिक है क्योंकि पश्चिमी देश यूक्रेन को लगातार हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं, जिसकी बदौलत यूक्रेनी सेना रूस का मुकाबला कर रही है.

  3. रूस और यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध के साथ वार्ता भी हो रही है. अब तक दो दौर की वार्ता हो चुकी है और जल्द ही तीसरे दौर की बातचीत के लिए दोनों देश तैयार हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो दोनों के बीच युद्ध खत्म करने की सहमति बन सकती है. लेकिन इसके आसार काफी कम नजर आ रहे हैं.

  4. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जब से यूक्रेन के खिलाफ आक्रमण का आदेश दिया है तब से रूस में उनके खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं. दुनिया के तमाम देशों में पाबंदियां लगाई हैं, इस वजह से जनता को उसका नुकसान उठाना पड़ेगा. जानकारों की मानें तो इस युद्ध से पुतिन की लोकप्रियता बुरी तरह प्रभावित हुई है और उनके हाथ से सत्ता भी जा सकती है. 


यह भी पढ़ेंः


Ukraine में जंग का आज 10वां दिन, जानिए अब यहां क्या हालात हैं, Russian Army ने किन-किन शहरों पर किया कब्जा


अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की पुतिन को दो टूक, 'यूक्रेन पर रूस का हमला यूरोप और वैश्विक शांति पर हमला'