रूस के लिए जंग लड़ रहे सैकड़ों नेपाली सैनिक लापता, यूक्रेन की कैद में होने की आशंका, टेंशन में नेपाल सरकार
Nepali Soldier Missing In Russia Ukraine War: रूस के लिए यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ रहे सैकड़ों नेपाली सैनिक लापता हो गए हैं, वहीं, सात सैनिकों की मौत हो चुकी है, जिससे नेपाल की सरकार टेंशन में है.
Nepal: यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग को दो साल होने को है. हालांकि यह संघर्ष अभी थमता नहीं दिख रहा है. इस बीच नेपाल सरकार ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने कहा है कि सरकार को शिकायतें मिली हैं कि रूसी सेना में सेवारत लगभग 100 नेपाली लोग युद्ध के बीच लापता और घायल हैं.
राज्य समाचार एजेंसी आरएसएस को दिए एक इंटरव्यू में सऊद ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार, लगभग200 नेपाली वर्तमान में रूसी सेना में सेवा कर रहे हैं, लेकिन आंकड़े इससे कही अधिक हो सकते हैं. विदेश मंत्री ने यह भी दोहराया कि रूसी सेना में सेवारत नेपालियों की सटीक संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
नेपाल ने रूस को बताई अपनी चिंता
विदेश मंत्री ने कहा, 'अनुमान है कि काम, पढ़ाई और यात्रा के लिए रूस गए लगभग 200 नेपाली युवा सेना में शामिल हो गए हैं. यह संख्या बहुत अधिक होनी चाहिए क्योंकि मंत्रालय को शिकायतें मिली हैं कि लगभग 100 नेपाली सैनिक लापता और घायल हैं.' साथ ही विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार ने सेना में सेवा दे रहे नेपाली नागरिकों को लेकर रूसी सरकार के समक्ष अपनी चिंता जताई है.
सात नेपाली सैनिकों की हो चुकी है मौत
विदेश मंत्री ने कहा कि रूसी सरकार ने यह जानकारी दी कि कुछ नेपाली नागरिक उसकी सेना में शामिल हो गए हैं और उनमें से सात मारे गए हैं. इसके अलावा, मंत्रालय को शिकायत मिली है कि लगभग 100 नेपाली लापता और घायल हैं. ऐसे में मंत्रालय को उनके परिवारों और दोस्तों ने सूचित किया है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने नेपाल में रूसी राजदूत को मंत्रालय में बुलाया और दूत से रूसी सरकार को हमारी चिंताओं से अवगत कराने का अनुरोध किया. साथ ही विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार वर्तमान में यूक्रेनी बलों द्वारा कैद में रखे गए नेपालियों की रिहाई सुनिश्चित करने के प्रयास कर रही है.