Volodymyr Zelensky & Vladimir Putin Speech: रूस और यूक्रेन के बीच में 11 महीने से युद्ध जारी है. फरवरी 2022 से रूस लगातार मिसाइलों की बौछार से यूक्रेन को ढेर करने की कोशिश कर रहा है. नए साल में भी ये जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार रात को घड़ी में जैसे ही 12 बजे, रूसी मिसाइलों ने राजधानी कीव समेत अन्य शहरों को अपना निशाना बनाया. नए साल पर रूस का ये पहला हमला था. इस सबके बीच दोनों देशों के नेताओं ने जीत की कसम खाई. 


रूस और यूक्रेन दोनों देशों के राष्ट्रपति ने नए साल के भाषणों में जीत के लिए जोर देने की कसम खाई. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के भाषण में दर्द और जवानों के लिए आभार दिखा तो वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने देशवासियों को कर्तव्यों की याद दिलाई. दोनों ही नेताओं ने इस युद्ध को अस्तित्व की लड़ाई बताया और जल्द ही इसका परिणाम निकालने का वादा किया. 


भाषण के दौरान भावुक हुए जेलेंस्की 
जेलेंस्की अपने 17 मिनट के वीडियो संदेश में युद्ध के कुछ सबसे नाटकीय क्षणों और जीत को याद करते हुए भावुक दिखे. उन्होंने अपने भाषण में देश पर रूस के हमलों के दौरान अंधेरे और ठंड का सामना कर रहे देशवासियों पर गर्व जताया. देशवासियों को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा, "यूक्रेनियन जीत हासिल करने तक लड़ेंगे." 


'जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं'
उन्होंने कहा, "पूरा देश एक टीम के रूप में लड़ रहा है. मैं इसके लिए सभी की प्रशंसा करता हूं. मैं यूक्रेन के हर एक अजेय क्षेत्र को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम जीत के लिए लड़ते रहेंगे." जेलेंस्की ने कहा, "हमसे कहा गया था कि आपके पास आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. हम कहते हैं कि हमारे पास जीतने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है." वीडियो में जेलेंस्की ने अपनी ट्रेडमार्क खाकी पोशाक पहन रखी है और यूक्रेनी झंडे के पीछे अंधेरे में खड़े हैं. 


पुतिन ने देशवासियों में भरा जोश
उधर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने 9 मिनट लंबे अपने संबोधन में कहा, "हमारी सेना अपनी मातृभूमि, सच्चाई और न्याय के लिए लड़ रही है. हम जंग जीतेंगे, अपने परिवारों के लिए रूस के लिए." रूस के सरकारी टेलीविजन ने पुतिन के भाषण को पूरे देश में दिखाया. इसमें वो सैनिकों के आगे खड़े नजर आ रहे हैं. पुतिन ने कहा, "पिछले साल हमने कई चीजों को ठीक किया. हमने साहस और वीरता को धोखेबाजी और कायरता के चंगुल से आजाद किया. हम मिलकर सभी मुसीबतों से पार पाएंगे और अपने देश की महानता को बचाएंगे."


अमेरिका पर लगाए ये आरोप
पुतिन ने अमेरिका सहित तमाम पश्चिमी देशों पर जंग को भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "पश्चिमी देशों ने रूस को युद्ध के लिए मजबूर किया. अमेरिका और पश्चिमी देशों ने झूठ बोला और अब वो यूक्रेन और उसके लोगों को रूस के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसे हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे." देशवासियों में जोश भरते हुए पुतिन ने कहा, "हम मिलकर सभी मुसीबतों से पार पाएंगे और अपने देश की महानता को बचाएंगे."


ये भी पढ़ें- Vladimir Putin: क्या शराब पीकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच गए थे पुतिन? खुद वीडियो में देखिए