India in UNHRC: यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर कई देशों की अलग-अलग स्तर पर बैठकें जारी हैं. जिनमें रूस के खिलाफ दुनियाभर के देशों का गुस्सा देखा जा सकता है. लेकिन भारत इस मसले पर न्यूट्रल रुख अपना रहा है. साथ ही शांति के साथ मसले को हल करने की बात कर रहा है. अब भारत की तरफ से यूएन ह्यूमन राइट्स काउंसिल सेशन में यूक्रेन को लेकर बयान दिया गया है. भारत ने इस बैठक में कहा है कि, यूक्रेन में जारी हिंसा जल्द खत्म हो जानी चाहिए. 


इसके अलावा भारत की तरफ से यूएनएचआरसी में कहा गया कि, यूक्रेन में मानवाधिकारों का सम्मान और उनकी रक्षा होनी चाहिए. भारत ने कहा है कि लोगों की जिंदगी दांव पर लगाकर कोई भी समाधान नहीं निकल सकता है. अपने मतभेदों को दूर करने के लिए कूटनीति और बातचीत का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए. 


क्यों बुलाई गई UNHRC की बैठक 
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार निकाय ने आपात बैठक बुलाई, जिसमें यूक्रेन के हालात और वहां जारी रूसी कार्रवाई के दौरान मानवाधिकारों के हनन के आरोपों की जांच के लिए एक पैनल गठित करने की संभावनाओं पर चर्चा हुई. ये बैठक शुक्रवार को उस प्रस्ताव पर मतदान के साथ खत्म होगी, जिसके तहत यूक्रेन पर रूसी हमले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेषज्ञ दल गठित करने की मांग की गई है. 47 सदस्यीय मानवाधिकार निकाय में होने वाला मतदान यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के रुख को स्पष्ट करेगा. रूस और यूक्रेन भी इस निकाय के सदस्य हैं. 


ये भी पढ़ें - 


Ukraine Russia War: व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति बोले- 'यूक्रेन में सबसे बुरा होना बाकी है'


Russia Ukraine War Live: यूक्रेन संकट पर क्वाड देशों की बैठक जारी, बाइडेन और पीएम मोदी भी मौजूद