Russia Ukraine War: दक्षिणी यूक्रेन के दो क्षेत्रों के निवासियों के लिए रूसी पासपोर्ट हासिल करना अब होगा आसान, पुतिन ने किए आदेश पर हस्ताक्षर
Russia Ukraine War: नए आदेश के बाद अब आवेदकों को रूस में रहने की आवश्यकता नहीं है, पर्याप्त धन का प्रमाण देने या रूसी भाषा की परीक्षा पास करने की आवश्यकता नहीं है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने बुधवार को दक्षिणी यूक्रेनी क्षेत्रों ज़ापोरिज्जिया (Zaporizhzhia) और खेरसॉन (Kherson) के निवासियों के लिए रूसी पासपोर्ट (Russian Passport) प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किए. खेरसॉन का दक्षिणी क्षेत्र रूसी सैनिकों के पूर्ण नियंत्रण में है, जबकि ज़ापोरिज़्ज़िया का दक्षिणपूर्वी क्षेत्र आंशिक रूप से मास्को द्वारा नियंत्रित है. मॉस्को और मॉस्को समर्थक अधिकारियों ने कहा है कि दोनों क्षेत्र रूस का हिस्सा बन सकते हैं.
आवदेकों को इन नियमों में मिली ढील
आवेदकों को रूस में रहने की आवश्यकता नहीं है, पर्याप्त धन का प्रमाण देने या रूसी भाषा की परीक्षा पास करने की आवश्यकता नहीं है. बता दें यूक्रेन के डोनेट्स्क और लुगांस्क क्षेत्रों के कई लाख निवासियों को पहले ही रूसी पासपोर्ट प्राप्त हो चुके हैं. इससे पहले सोमवार को, खेरसॉन में अधिकारियों ने यूक्रेनी रिव्निया के साथ रूबल को आधिकारिक मुद्रा के रूप में पेश किया.
पोकरोव्स्क पर रूस ने दागे रॉकेट
यूक्रेन के पूर्वी शहर पोकरोव्स्क में बुधवार सुबह रूसी रॉकेटों से हमला किया गया जिससे शहर की इमारतें थर्रा गईं. एक रॉकेट ने कम से कम तीन मीटर गहरा गड्ढा कर दिया. रॉकेट के अवशेष आसपास के इलाकों में रहने वालो लोगों ने मलबों में देखे. निचली छत वाले मकानों को अधिक नुकसान हुआ है. दोनेत्स्क सैन्य प्रशासन के प्रमुख पावलो किरिलेंको ने बताया कि हमलों में चार नागरिक घायल हो गए.
रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) के पूर्वी औद्योगिक केंद्र डोनबास (Donbass ) में अपने हमले तेज कर दिये हैं और पिछले दो दिन में क्षेत्र में कस्बों और गांवों में कई हमले किये गए हैं. किरिलेंको ने कहा कि दोनेत्स्क क्षेत्र में एक दिन पहले रूस के हमलों में 12 नागरिक (Civilians) मारे गये और 10 अन्य घायल हो गए.
यह भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: मॉस्को ने कहा- वैश्विक खाद्य संकट से बचना है तो हटाने होंगे प्रतिबंध
Russia Ukraine War: वोलोदिमीर जेलेंस्की का बड़ा बयान- यूक्रेन के लिए पश्चिमी समर्थन बंटा हुआ है