Russia Ukraine War: रूस से मुकाबले के लिए Ukraine को एडवांस्ड रॉकेट सिस्टम देगा अमेरिका, 80 किमी तक कर सकता है मार
Joe Biden on Ukraine Crisis: राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिका यूक्रेन को एडवांस्ड आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम प्रदान कर रहा है. ये 80 किमी दूर तक के टारगेट को हिट कर सकता है.
![Russia Ukraine War: रूस से मुकाबले के लिए Ukraine को एडवांस्ड रॉकेट सिस्टम देगा अमेरिका, 80 किमी तक कर सकता है मार Russia Ukraine War Joe Biden Said America Will Send Long Range Advanced Rocket Systems To Ukraine Russia Ukraine War: रूस से मुकाबले के लिए Ukraine को एडवांस्ड रॉकेट सिस्टम देगा अमेरिका, 80 किमी तक कर सकता है मार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/e7354e872deacd389dad8b5778f20340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Joe Biden Will Provide Advanced Rocket Systems To Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच लगातार जंग जारी है. तीन महीने से भी अधिक वक्त से रूसी सैनिक (Russian Troops) लगातार यूक्रेन (Ukraine) के शहरों को तबाह करने में लगे हैं. इस बीच अमेरिका (America) ने यूक्रेन को एडवांस हथियारों से मदद करने की बात कही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) ने यूक्रेन को एडवांस्ड रॉकेट सिस्टम (Advanced Rocket Systems) देने पर सहमति जताई है. ये 700 मिलियन डॉलर के हथियार पैकेज के हिस्से के रूप में है. ये रॉकेट सिस्टम लंबी दूरी के रूस लक्ष्यों पर सटीक रूप से हमला कर सकता है.
राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन के अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिका (US) यूक्रेन को उच्च गतिशीलता आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम प्रदान कर रहा है. ये 80 किलोमीटर दूर तक के टारगेट को सटीक तौर से हिट कर सकता है. हालांकि उन्होंने बताया कि वे रूस (Russia) के अंदर हमला करने के लिए मिसाइलों का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
यूक्रेन को एडवांस्ड रॉकेट सिस्टम देगा अमेरिका
न्यूयॉर्क टाइम्स के एक ऑप-एड में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस का आक्रमण कूटनीति के जरिए ही खत्म होगा लेकिन अमेरिका को यूक्रेन को वार्ता की मेज पर अधिक लाभ और बढ़त देने के लिए अहम हथियार और गोला-बारूद देने की जरुरत है. बाइडेन ने कहा कि इसीलिए उन्होंने फैसला किया है कि वो यूक्रेन को अधिक उन्नत रॉकेट सिस्टम और युद्ध सामग्री मुहैया कराएंगे. ताकि यूक्रेन युद्ध के मैदान में रूस के सैनिकों और हथियारों को बेहतर तरीके से टारगेट कर सके.
किन-किन हथियारों से मदद?
जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि पैकेज में गोला-बारूद, काउंटर फायर राडार, कई एअर सर्विलांस राडार (Air Surveillance Radars),एडिशनल जैवलिन एंटी टैंक मिसाइल (Javelin Anti Tank Missiles) है. इसके अलावा एंटी-आर्मर हथियार भी शामिल हैं. उधर, यूक्रेन (Ukraine) के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने शनिवार को कहा था कि यूक्रेन को डेनमार्क से हार्पून एंटी-शिप मिसाइल और अमेरिका से स्व-चालित हॉवित्जर मिलना शुरू हो गया है. बता दें कि 24 फरवरी से जारी युद्ध में भारी संख्या में दोनों देशों के सैनिक और यूक्रेन के आम नागरिक मारे गए हैं. कई शहर बर्बाद हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)