Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग जारी है, अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. दोनों ही देश युद्ध में बने हुए हैं और हार मानने को तैयार नहीं है. इस बीच ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड को निशाने पर लेकर आधे से ज्यादा यूक्रेन में बिजली संकट पैदा कर दिया है. यही देखते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव के मेयर ने नागरिकों से पानी, भोजन और गर्म कपड़ों का स्टॉक करने की अपील की है. 


कीव के मेयर ने निवासियों से कहा है कि अगर लोग राजधानी के बाहरी इलाकों में अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के यहां रह सकते हैं तो इस पर उन्हें जरूर विचार करना चाहिए. मेयर विटाली क्लिट्सको ने चेतावनी दी कि "ब्लैकआउट और गर्मी की आपूर्ति की पूर्ण अनुपस्थिति" की स्थिति में घरों में तापमान तेजी से गिर सकता है. 


यूक्रेन में बिजली संकट


मेयर ने कहा, "अपार्टमेंट में तापमान बाहर के तापमान से बहुत अलग नहीं होगा... मैं लोगों से पीने के पानी, खाद्य उत्पादों, गर्म कपड़ों को स्टॉक करने की अपील करता हूं." उल्लेखनीय है कि रूसी हवाई हमलों ने बीते कुछ हफ्तों में यूक्रेन के सामने बिजली संकट खड़ कर दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) भी कह चुके हैं कि यूक्रेन में करोड़ों लोग बिजली कटौती से प्रभावित हो रहे हैं.


'यूक्रेन में 30 फीसदी की कमी'


कीव के मेयर क्लिट्सको ने कहा कि लोगों को कीव के बाहरी इलाकों में रहने वाले दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ अस्थायी रूप से रहने पर विचार करना चाहिए. वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री डेनिस शमीहल ने कहा था कि यूक्रेन में अभी भी बिजली की 30% कमी है और रूस लगातार पावर ग्रिड को निशाना बना रहा है.


कीव में बनाए गए 430 हीटिंग प्वाइंट


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीव के अधिकारियों ने हीटिंग और बिजली की कमी को दूर करने के लिए शहर में 430 हीटिंग प्वाइंट स्थापित किए हैं, जहां लोग गर्म हो सकते हैं और अपने फोन की बैटरी चार्ज कर सकते हैं. हालांकि, क्लिट्सको का मानना है कि शहर के 3.5 मिलियन लोगों के लिए यह संख्या काफी नहीं है. अगर 500 या 5000 हीटिंग प्वाइंट भी बना दिए जाएं तो वो भी कम पड़ेंगे.


रूस ने कहा- हमले सैन्य रूप से वैध


यूक्रेन में पावर स्टेशनों को नुकसान पहुंचाने को रूस ने जायज ठहराया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस का मानना है कि यूक्रेन में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर उसके हमले सैन्य रूप से वैध हैं. रूस ने यह भी कहा है कि कीव अपने लोगों की पीड़ा को कम कर सकता है, अगर वह रूस की सारी मांगों को मान लें. हालांकि, अपनी मांगों को रूस ने स्पष्ट रूप से नहीं बताया है. वहीं यूक्रेन का कहना है कि आम नागरिकों को परेशान करने के मकसद से किए गए हमले युद्ध अपराध (War Crime) हैं.


ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: 'यूक्रेन से युद्ध खत्म करना चाहे रूस तो बातचीत के लिए हम भी तैयार'- बाइडेन और मैक्रों ने पुतिन के सामने रखी शर्त