Russia Ukraine Conflict: रूस को एक बार फिर कीव में यूक्रेनी सेना से मुंह की खानी पड़ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की सेना ने रूसी सैनिकों को कीव के आसपास के कई क्षेत्रों में पीछे की तरफ धकेल दिया है. राजधानी कीव के मेयर ने बुधवार को कहा कि, हमने राजधानी को सरेंडर करने की जगह हर इमारत की रक्षा करने की कसम खाई है.
इरपिन शहर यूक्रेन के नियंत्रण में
कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने कहा कि कीव के उत्तरी और पूर्वी बाहरी इलाके में लड़ाई चल रही है, जबकि मकारिव का छोटा शहर और पूरा इरपिन पहले से ही यूक्रेनी सेना के नियंत्रण में है. बता दें कि कीव की सीमा में पूर्व से लगता है, जबकि मकारिव पश्चिम में लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) की दूरी पर स्थित है.
दोनों तरफ से भयंकर बमबारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कीव के उत्तर में इरपिन और ल्युटिज में दोनों सेना की तरफ से भयंकर बमबारी हुई है. दोनों तरफ से तोपें चली हैं. इरपिन में भी काफी कुछ हुआ है. वहीं, एक यूक्रेनी समाचार एजेंसी ने इऱपिन, बुका और कीव के पश्चिम बाहरी इलाके में स्थित होस्टोमेल में रूसी सैनिकों के बेस बनाने का दावा किया है.
इमारत बनकर रक्षा के लिए तैयार
पूर्व बॉक्सिंग चैम्पियन और मौजूदा समय में कीव के मेयर क्लिट्स्को ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘आक्रामकों का लक्ष्य यूक्रेन की राजधानी है, क्योंकि यह शहर देश का दिल है’. उन्होंने रूसी सैनिकों से घर वापस जाने का आग्रह किया और कहा कि कीव में एक-एक यूक्रेनियन इमारत बनकर दुश्मनों से कीव की रक्षा करने को तैयार है. क्लिट्स्को ने कहा कि. हम रूसियों के सामने घुटने टेकने या आक्रमणकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने के बजाय मरना पसंद करेंगे. हम अपने शहर की हर इमारत, हर गली, हर हिस्से के लिए लड़ने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें