Russia-Ukriane War Latest Update: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को अचानक यू-टर्न लिया है और सबको चौंका दिया है. उन्होंने कहा है कि यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर अब नए हमलों की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमने तय लक्ष्य हासिल कर लिया है. रूस इस देश को कभी भी नष्ट करने की नहीं सोच सकता है. पुतिन ने कजाकिस्तान में एक शिखर सम्मेलन के अंत में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूस की सेना की NATO की सेना के साथ सीधी झड़प का मतलब है दुनिया की तबाही.
इसके साथ ही पुतिन ने सख्त लहजे में कहा कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं उन्हें ये समझना चाहिए कि इस तरह के कदम ना उठाए जाएं. पुतिन ने जर्मनी पर आरोप लगाया है कि उसने नॉर्ड स्ट्रीम-2 गैस पाइपलाइन की एक लाइन से गैस आपूर्ति के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं लिया है, वह नाटो के प्रति अपनी वफादारी निभा रहा है. इसका फैसला जर्मनी को लेना है, रूस को नहीं.
रूस- यूक्रेन से आज भी बातचीत के लिए तैयार है
उन्होंने क्रेमलिन की स्थिति को भी दोहराया कि रूस आज भी यूक्रेन से वार्ता करने के लिए तैयार है, हालांकि उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन भी बातचीत में भाग लेने के लिए तैयार है तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता की आवश्यकता होगी. पुतिन ने भारत और चीन के लिए कहा कि दोनों देशों ने पहले तो यूक्रेन से शांतिपूर्वक बातचीत का समर्थन किया था लेकिन फिर उजबेकिस्तान के शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के बीच मतभेद दिखे.
पुतिन की बातों में दिखी नरमी
राष्ट्रपति पुतिन के स्वर में थोड़ी नरमी दिख रही थी, उन्होंने कहा कि क्योंकि युद्ध अपने आठवें महीने में पहुंच चुका है और मैंने पिछले महीने जो आंशिक लामबंदी की घोषणा की थी वह भी अब खत्म हो जाएगी और दो हफ्ते बाद रुक जाएगी. बता दें कि रूसी रक्षा मंत्री ने कहा था कि आंशिक लामबंदी में तीन लाख सैनिकों की भर्ती की जाएगी.
क्रीमिया पुल का प्रतिशोध था एयर स्ट्राइक
यूक्रेन में मची तबाही और रूसी सैनिकों की मौत के बाद पुतिन ने कहा कि जब रूस ने 24 फरवरी को अपने आक्रमण की शुरुआत के बाद से कीव और अन्य यूक्रेनी शहरों पर अपने सबसे भारी मिसाइल से हमले किए थे, तब ये हमला यूक्रेन को तबाह करने के लिए नहीं बल्कि, ये एक सैन्य कार्रवाई थी. उसके बाद बीते सोमवार को भी यूक्रेन के शहरी इलाकों में गई एयर स्ट्राइक को लेकर पुतिन ने कहा कि वो बदले की कार्रवाई थी जिसमें क्रीमिया पुल को क्षतिग्रस्त करने का प्रतिशोध लिया गया था.
यह भी पढ़ें:-
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के फिर से सत्ता में आने से कैसे चीन कमजोर होगा? जानिए