Russia-Ukraine War: यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध जारी है. मई 2023 में यूक्रेन के बखमुत शहर (Bakhmut) पर कब्जा करने के बाद रूस को करीब 9 माह बाद बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. रूस ने यूक्रेन के अवदीव्का (Avdiivka) सिटी पर अपना पूरा कंट्रोल कर लिया. हालांकि, रविवार (18 फरवरी) को मॉस्को ने दावा किया कि युद्ध की सबसे भीषण लड़ाई के बाद भी कुछ यूक्रेनी सैनिक सोवियत काल के विशाल कोक प्लांट में छिपे हुए थे.
समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब दो साल पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले का आदेश दिया था. उस आदेश के बाद से रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस युद्ध के दौरान रूस ने पिछले साल बखमुत सिटी पर जीत हासिल की थी. इसके बाद अब अवदीव्का शहर पर उसके फुल कंट्रोल होने को उसकी बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है.
भीषण लड़ाई के चलते मलबे में तब्दील हुआ पूरा शहर
रूस के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उसके सैनिक 1,000 किमी (620 मील) की फ्रंट लाइन के हिस्से में करीब 8.6 किमी (5.3 मील) आगे बढ़ चुके हैं. इस दौरान भीषण लड़ाई में रूसी सैनिक आगे बढ़ते रहे जिसके चलते पूरा शहर मलबे में तब्दील हो गया है.
सैनिकों को यूक्रेन ने बुलाया वापस
उधर, यूक्रेन का दावा है कि महीनों की भीषण लड़ाई के बाद अब उसने अपने सैनिकों के घिरे होने के चलते उनको बचाने के लिए वापस बुला लिया है. वहीं, अवदीव्का पर जीत हासिल होने पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपने सैनिकों को इसकी बधाई दी है. अवदीव्का पर रूस के पूर्ण नियंत्रण को उन्होंने बड़ी जीत बताया है.
पिछले साल से यूक्रेनी जवानों को खदेड़ने में जुटे थे रूसी सैनिक
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल यूक्रेन रूसी सीमाओं को भेदकर उसमें एंट्री करने में नाकाम रहा था. इस नाकामी के बाद से मॉस्को लगातार यूक्रेनी सैनिकों को खदड़ने और कुचलने की बड़ी कोशिश में जुटा रहा है. उसका दावा है कि कीव कोई बड़ी रणनीति बनाने पर विचार कर रहा है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने युद्ध को जारी रखने को लेकर नए कमांडर की नियुक्ति भी की है.
उधर, अवदीव्का पर पूर्ण कब्जे को लेकर क्रेमलिन की ओर से वेबसाइट पर एक बयान भी रिलीज किया गया है. स्टेट चीफ ने रूसी सैनिकों को इस बड़ी और महत्वपूर्ण जीत के लिए बधाई दी.
यह भी पढ़ें: गोलियों से फिर दहला अमेरिका, सैन डिएगो में अज्ञात ने की गोलीबारी, 1 शख्स की मौत, आरोपी गिरफ्त से बाहर