Watch: कीव के बम शेल्टर में बच्ची ने गाया जोश बढ़ाने वाला गाना तो इमोशनल हुए लोग, देखें वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बच्ची का नाम अमेलिया है. वीडियो में छोटी बच्ची की आंखों में अटूट ताकत और उसके चेहरे पर एक सुंदर मुस्कान दिख रही है. वह बहुत जोश और आशा के साथ गा रही है.
यूक्रेन इस वक्त रूस के आक्रमण का मुकाबला कर रहा है. रूसी सेना की बमबारी से यूक्रेन में तबाही के मंजर जगह-जगह देखे जा सकते हैं. हर दिन इंटरनेट पर यूक्रेन की बर्बादी के तमाम वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. इसके उलट यूक्रेन के तमाम लोगों के साहस भरे फोटो और वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं. पूरे विश्व में यूक्रेन के लोगों की बहादुरी की तारीफ हो रही है. इसी बीच यूक्रेन की एक छोटी बच्ची का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बम शेल्टर में गाना गा रही है.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज़ कॉरस्पॉडेंट ने शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि यह बच्ची बम शेल्टर में लोगों के बीच साहस बढ़ाने वाला गाना गा रही है, जिसे देखकर कुछ लोग इमोशनल भी हो गए. वीडियो में छोटी बच्ची को 'लेट इट गो फ्रोजन' गाते हुए देखा जा सकता है. कुछ साल पहले यह गाना यूक्रेन में काफी फेमस हुआ था. इस फिल्म में नायक एल्सा द्वारा गाया गया यह गीत दिखाता है कि वह अपनी व्यक्तिगत लड़ाई के खिलाफ कितनी मजबूत हैं. वीडियो में छोटी बच्ची अपनी मूल भाषा यूक्रेनियन में गा रही है.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बच्ची का नाम अमेलिया है. इसे बीते गुरुवार को मार्ता स्मेखोवा नाम के एक यूज़र ने फेसबुक पर पोस्ट किया था. पूरे वीडियो में छोटी बच्ची की आंखों में अटूट ताकत और उसके चेहरे पर एक सुंदर मुस्कान दिख रही है. वह इस गीत को बहुत जोश और आशा के साथ गा रही है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक कैप्शन के साथ साझा किया गया था जिसमें लिखा था, “इस दुनिया में हमेशा सुंदरता होती है जो बुराई को मात देती है. इस बच्चे और उसके लोगों को आशीर्वाद दें."
यह भी पढ़ेंः रूस से जंग लड़ने के लिए यूक्रेन की सेना में शामिल हुआ तमिलनाडु का युवक, ये है वजह