Russia Ukraine War Live Updates: जंग खत्म करने के लिए पुतिन ने रखी बड़ी शर्त, तुर्की के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति से भी की बात
Russia-Ukraine War Live: रूस के राष्ट्रपति शनिवार को कहा कि यूक्रेन में स्पेशल ऑपरेशन पर निर्णय लेना उनके लिए कठिन था. रूस यूक्रेन में संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश कर रहा था.
LIVE
Background
Russia-Ukraine War Live: रूस यूक्रेन युद्ध का आज 11वां दिन है. इन ग्यारह दिनों से हो रहे हमले ने यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर दिया है. लोग अपना देश छोड़ अन्य देशों में छुपने को मजबूर हो गए हैं. लेकिन फिर भी यूक्रेन रूस के सामने झुकने को तैयार नहीं है. अब भी यूक्रेन के कई शहर रूसी सेना के नियंत्रण से बाहर हैं. हालांकि इस युद्ध को लेकर अमेरिका और नाटो के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि पुतिन इस देश पर तब तक मिसाइलें बरसाता रहेगा जब तक यूक्रेन के सभी शहर खुद आत्मसमर्पण नहीं कर देते.
एक तरफ जहां इस युद्ध में दोनों ही पक्ष रणभूमी छोड़ने को तैयार नहीं हैं. वहीं अफसरों की माने तो रूस के हवाई हमलों की वजह से आने वाले दिनों में आम नागरिकों के मारे जाने का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है. इस बीच मास्को- रुस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में स्पेशल ऑपरेशन पर निर्णय काफी कठिन फैसला था, साथ ही उन्होंने कहा कि इस जंग के दौरान यूक्रेन पर नो-फ्लाई जोन लगाने वाला कोई भी देश हमारा दुश्मन होगा, रूस के खिलाफ प्रतिबंध युद्ध की घोषणा के समान हैं.
रुस के राष्ट्रपति शनिवार को कहा कि यूक्रेन में स्पेशल ऑपरेशन पर निर्णय लेना उनके लिए कठिन था. पुतिन ने कहा कि रूस यूक्रेन में संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश कर रहा था. डोनबास को रूसी बोलने और अपने तरीके से जीने की अनुमति देना आवश्यक था. पुतिन ने कहा कि 2014 से अब तक डोनबास में 13 से 14 हजार लोग मारे गए हैं, लेकिन पश्चिम देशों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
पुतिन ने कहा कि रूस-नाटो संघर्ष के परिणाम, अगर ऐसा हुआ, तो सभी के लिए स्पष्ट हैं. पुतिन ने कहा कि रूस ने मारियुपोल से मानवीय गलियारा देने के कीव के अनुरोध का तुरंत जवाब दिया, लेकिन नियो-नाजी किसी को रिहा नहीं कर रहे हैं. पुतिन ने कहा कि यूक्रेनी पक्ष ने 6,000 से अधिक विदेशी नागरिकों को बंधक बना रखा है, अपने नागरिकों के साथ और भी बुरा व्यवहार कर रहा है. पुतिन ने कहा कि रूस में भी नियो-नाज़ी हैं, लेकिन सरकार में नहीं, जैसा कि यूक्रेन में है.
ये भी पढ़ें:
Ukraine Russia War: पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, यूक्रेन से भारतीय नागरिकों के निकालने के मुद्दे पर की चर्चा
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2022: दूसरे दिन कौन-कौन होंगे खास मेहमान, जानिए
अमेरिका ने रूसी मांगों को किया खारिज
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को गारंटी की रूसी मांगों को खारिज कर दिया कि यूक्रेन से जुड़े नए प्रतिबंध ईरान के परमाणु समझौते के तहत मास्को के अधिकारों को प्रभावित नहीं करेंगे.
रूस की नई मांग 'अप्रासंगिक- ब्लिंकन
ब्लिंकन का कहना है कि ईरान परमाणु समझौते पर रूस की नई मांग 'अप्रासंगिक' है.
तुर्की के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति से पुतिन ने की बात
तुर्की के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति से पुतिन ने एक बार फिर बात की है. फ्रांस ने कहा कि उनकी बातचीत में कुछ भी उत्साहजनक नहीं था. पुतिन ने आज तुर्की के तैयप एर्दोगन के साथ बातचीत की. तुर्की के नेता ने उनसे यूक्रेन में युद्धविराम की घोषणा करने का आग्रह किया था.
मध्य यूक्रेन का विनितसिया हवाई अड्डा नष्ट
ज़ेलेंस्की का दावा- रूस के हमले से मध्य यूक्रेन का विनितसिया हवाई अड्डा नष्ट.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर कांग्रेस का हमला
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि यूक्रेन और रूस की लड़ाई की जब ख़बर फैली तो सबसे पहले बाकी देशों ने अपने नागरिकों को वहां से अपने देश बुलाया, लेकिन PM अपने प्रचार में व्यस्त रहें. वे PM नहीं हैं प्रचारक हैं. इसका परिणाम है कि भारत के 20,000 बच्चे यूक्रेन में फंस गए.