Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अंडरग्राउंड होने की बातों को नकारा, बताया रूस का प्रोपेगेंडा
Ukraine-Russia: रूस और यूक्रेन के बीच जंग को दो दिन हो चुके हैं. यूक्रेन रूस से अकेले लड़ रहा है. उसे नाटो देशों का साथ नहीं मिला है. अब देखना होगा कि यूक्रेन रूस के सामने कितने दिन टिकता है.
LIVE
![Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अंडरग्राउंड होने की बातों को नकारा, बताया रूस का प्रोपेगेंडा Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अंडरग्राउंड होने की बातों को नकारा, बताया रूस का प्रोपेगेंडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/cd5ddccbfd997568c39c37cb8070cab8_original.jpg)
Background
Ukriane- Russia Conflict : रूस-यूक्रेन सीमा पर शुरू हुआ विवाद अब युद्ध का रूप ले चुका है. दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गए है. रूस ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है. अब दोनों देशों में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. इन तमाम दावों के बीच खबर आ रही है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना घुस चुके हैं. बताया जा रहा है रूस की सेना बहुत जल्द यूक्रेन की राजधानी कीव को अपने कब्जे में ले सकती है. इसके अलावा कल से ही यूक्रेन के आसमानों में रूस का हेलीकॉप्टर मंडरा रहा है. दोनों देशों के बीच बन रहे इन हालातों ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है.
यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको ने बीते गुरुवार को कहा था कि रूस के हमले में 57 यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं और 169 अन्य घायल हुए हैं. ल्याशको से मिली लेटेस्ट जानकारी के अनुसार पहले दिन की लड़ाई के बाद मरने वालों की संख्या 137 हो गई है.
इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बीते गुरुवार को रूस पर नए आर्थिक प्रतिबंधों (Economic Sanctions) की घोषणा की है. उन्होंने संसद में यूक्रेन (Ukraine) पर एक बयान में कहा कि आगे के प्रतिबंधों के तहत रूसी बैंकों को लंदन की वित्तीय प्रणाली से बाहर रखा जाएगा. ब्रिटेन ने इससे पहले ही पांच रूसी बैंकों और पुतिन के तीन सहयोगियों के खिलाफ प्रतिबंध की घोषणा की थी.
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कल मीडिया के सामने आए. उन्होंने रूस के 4 बड़े बैंकों पर प्रतिबंध के साथ कई दूसरे आर्थिक पाबंदियों का एलान किया. इसके साथ ही अमेरिका में रूस के दूसरे नंबर के राजनयिक को भी देश छोड़ने का आदेश दे दिया गया है. रूस यूक्रेन विवाद की सभी लेटेस्ट अपडेट के यहां जानें..
ये भी पढ़ें:
जेलेंस्की ने जारी किया वीडियो
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने अंडरग्राउंड होने की बातों को नकार दिया है. उन्होंने उसे रूस का प्रोपेगेंडा करार दिया है.
50 हजार लोगों ने छोड़ा यूक्रेन
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि रूस के हमले के बाद पिछले 48 घंटे में यूक्रेन के 50 हजार लोगों ने देश छोड़ा है.
रोमानिया पहुंचे यूक्रेन में फंसे भारतीय
#WATCH The first batch of evacuees from Ukraine reach Romania via the Suceava border crossing. Our team at Suceava will now facilitate travel to Bucharest for their onward journey to India: MEA Spokesperson Arindam Bagchi
— ANI (@ANI) February 25, 2022
(Source: Arindam Bagchi's Twitter handle) pic.twitter.com/c4uevDh68l
चीन-रूस की कूटनीतिक अदला-बदली!
WATCH | चीन-रूस की कूटनीतिक अदला-बदली !
— ABP News (@ABPNews) February 25, 2022
शोभना यादव @ShobhnaYadava के साथ
मास्टर स्ट्रोक - https://t.co/p8nVQWGCTx | @JournoPranay #RussiaUkraineConflict #UkraineCrisis #RussiaUkraineWar #MasterStrokeOnABP pic.twitter.com/irtYm6mSyG
आईओसी ने की ये अपील
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने सभी महासंघों से रूस या बेलारूस में होने वाले कार्यक्रमों को रद्द करने का आग्रह किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)