Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बोरिस जॉनसन का किया धन्यवाद, रूस को आतंकी स्टेट घोषित करने की मांग
Russia Ukraine War Live Updates: खारकीव क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को कहा कि अकेले वहां 209 लोग मारे गए हैं, जिनमें से 133 नागरिक हैं.
LIVE

Background
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की ब्रिटिश पीएम से अपील
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को धन्यवाद दिया है. जेलेंस्की ने कहा है कि, रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को और कड़ा कर दबाव बनाते रहिए. प्लीज इस देश को एक आतंकी स्टेट घोषित करें.
अमेरिका ने लगाए रूस पर नए प्रतिबंध, इन चीजों के आयात पर लगाई रोक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर नए प्रतिबंधों का ऐलान किया है. जो बाइडेन ने कहा है कि रूस से अब तेल, गैस और एनर्जी का आयात नहीं होगा. इससे पहले भी अमेरिका यूक्रेन को लेकर रूस पर कई प्रतिबंध लगा सकता है.
यूक्रेन के कीव में माइन की चपेट में आए तीन लोगों की मौत, 3 बच्चे भी घायल
यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार जारी है. इसी बीच यूक्रेन की तरफ से बताया गया है कि कीव में एक माइन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं इस दौरान तीन बच्चे बुरी तरह घायल हुए हैं.
अमेरिका ने लगाया रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस का यूक्रेन पर आक्रमण के खिलाफ रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. इससे पहले भी अमेरिका रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा चुका है.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद भारतीय दूतावास की तरफ से भारतीयों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की गई. जिसमें बताया गया कि 8 मार्च को सुबह 10 बजे से लोगों को निकालने का प्रोसेस शुरू होगा, इसीलिए यूक्रेन में फंसे तमाम भारतीय इसका फायदा उठाएं और किसी तरह बॉर्डर तक पहुंचें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
