Russia Ukraine War Live Updates: 'यह एक अवसर है और जरूरत भी', तूर्की में होने वाले बातचीत पर बोले राष्ट्रपति जेलेंस्की
Russia Ukraine War Live Updates: रूस के सैन्य जनरल स्टॉफ के उप प्रमुख ने बीते शुक्रवार जानकारी दी कि इस जंग नें अब तक 1,351 रूसी सैनिक मारे गए हैं.
LIVE

Background
Russia Ukraine War Live Updates: पिछले एक महीने से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. आज युद्ध का 33वां दिन है लेकिन दोनों में से कोई देश अब भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. इस जंग के दौरान रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर दिया है. हजारों लोग मारे जा चुके हैं जबकि लाखों लोग यूक्रेन छोड़ अन्य देशों में शरणार्थी की तरफ रह रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ इस युद्ध ने दुनिया भर के राजनेताओं की चिंता बढ़ा दी है. कई पश्चिमी देश रूस पर तमाम प्रतिबंध लगा चुके हैं, लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई, लेकिन इस बातचीत से कोई हल सामने नहीं आया.
नतीजन अपने कईं बड़े शहरों को बर्बाद होते देखने के बाद अब ना यूक्रेन झुकने को तैयार है ना रूस. इस युद्ध ने सैनिकों के मानसिक स्थिति पर भी काफी प्रभाव डाला है. युद्ध के दौरान हावी होती निराशा सैनिकों के आगे एक बड़ी चुनौती है.
3,825 रूसी सैनिक घायल
रूस के सैन्य जनरल स्टॉफ के उप प्रमुख ने बीते शुक्रवार जानकारी दी कि इस जंग नें अब तक 1,351 रूसी सैनिक मारे गए हैं. जबकि 3,825 रूसी सैनिक घायल हुए हैं. वहीं नाटो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 महीने से चल रहे इस युद्ध में अबतक 15 हजार रूसी सैनिक मारे गए हैं. रूसी आंकड़े में पूर्वी यूक्रेन में लड़ रहे रूस समर्थित अलगाववादियों को शामिल नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें:
आयरलैंड में मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म करते ही बढ़ने लगे कोरोना केस, इतने नए मामले मिले
ग्रुप सुसाइड का मामला आया सामने, एक परिवार के 5 सदस्यों ने सातवीं मंजिल से लगाई छलांग
रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर स्लावुटिक को छोड़ा
युद्ध के 33वें दिन रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर स्लावुटिक पर छोड़ा मिसाइल. यहां चरनोबिल के निष्क्रिय परमाणु संयंत्र में काम करने वाले श्रमिक भारी संख्या में रहते हैं.
होने वाले वार्ता पर बोले जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदीमिर जेलेंस्की ने कहा कि तुर्की में रूस के साथ इस सप्ताह होने जा रही बातचीत में प्राथमिकता ‘यूक्रेन की संप्रभुता और भूभागीय अखंडता’ पर केंद्रित होगी. जेलेंस्की ने कहा ‘हम बिना किसी देरी के, शांति चाहते हैं. उन्होंने कहा कि तुर्की में आमने-सामने होने जा रही बातचीत एक मौका है और जरूरत भी. यह बुरा नहीं है. आइए, देखें कि परिणाम क्या मिलते हैं.’
तुर्की में रूस यूक्रेन के बीच वार्ता का एक और दौर
रिपोर्टों के अनुसार, सोमवार या मंगलवार को तुर्की में रूस यूक्रेन के बीच वार्ता का एक और दौर शुरू हो रहा है.
रूस की मांग पर सावधानीपूर्वक विचार कर रही है यूक्रेन
वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उनकी सरकार यूक्रेनी तटस्थता की रूसी मांग पर "सावधानीपूर्वक" विचार कर रही है, यह विवाद का एक प्रमुख बिंदु है. बता दें कि इस युद्ध को लगभग एक महीने होने वाले हैं. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि कम से कम 1,100 नागरिक मारे गए हैं और एक विनाशकारी युद्ध में 10 मिलियन से अधिक लोग पलायन कर चुके हैं.
एलन मस्क ने कहा- हम पुतिन को यूक्रेन पर कब्जा नहीं करने दे सकते
स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि दुनिया रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में जीतने नहीं दे सकती क्योंकि अगर वह इससे बच सकते हैं, तो यह अन्य देशों के लिए एक संदेश होगा कि शायद वे भी ऐसा कर सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

