Russia-Ukraine war Live Updates: रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के Dnipro में की बमबारी, Lutsk में हमला, 4 सैनिकों की मौत
Russia-Ukraine war Live Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों नाटो या अमेरिका इस युद्ध से दूर है.
LIVE
![Russia-Ukraine war Live Updates: रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के Dnipro में की बमबारी, Lutsk में हमला, 4 सैनिकों की मौत Russia-Ukraine war Live Updates: रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के Dnipro में की बमबारी, Lutsk में हमला, 4 सैनिकों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/4c9eec4d4c1af9e998347bb5661bef15_original.jpg)
Background
Russia-Ukraine war Live Updates: यूक्रेन रूस के युद्ध को पूरे 17 दिन हो गए है. हर बीतते समय के साथ ही दोनों देशों के बीच चल रही जंग पेचिदा होता जा रहा है. दोनों दोशों में से कोई पक्ष झुकने को तैयार नहीं है. वहीं दूसरी तरफ इन यूक्रेन रूस की लड़ाई ने दुनिया के अन्य कईं देशों के राजनेताओं को चिंता में डाल दिया है. फिलहाल रूस की ओर से यूक्रेन के कई शहरों पर मले किए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बीते 17 दिनों में यूक्रेन के 1,00,000 नागरिक क्राको और करीब 2,00,000 नागरिक वारसॉ में शरण लेने पहुंचे हैं. शरणार्थियों की संख्या इतना ज्यादा हो गई है कि अब दोनों ही देश पलायन कर रहे लोगों को स्वीकार करने में असमर्थ हैं.
इस बीच कल यानी शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों नाटो या अमेरिका इस युद्ध से दूर है. जो बाइडन ने शुक्रवार को बताया कि नाटो और रूस का सीधा टकराव तीसरे विश्व युद्ध को जन्म दे सकता है. ऐसे में अब साफ है कि क्यों नाटो और अमेरिका खुलकर यूक्रेन के सपोर्ट में युद्ध में शामिल नहीं हो रहे.
रूस लगातार दे चुका है धमकी
बता दें कि युद्ध शुरू होने से पहले और युद्ध के शुरू होने के बाद भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कई बार अमेरिका और नाटो के सदस्य देशों को धमकी दे चुके हैं कि अगर कोई भी देश यूक्रेन से चल रहे युद्ध में शामिल होगा उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. युद्ध शुरू होते ही पुतिन ने अपनी परमाणु टीम को भी अलर्ट पर डाल दिया था. इससे भी कई देश चिंतित हो गए थे. रूस शक्तिशाली देश है और उसके समर्थन में भी कई देश हैं. अगर यूक्रेन के अलावा कोई और देश इस युद्ध में शामिल होता है तो समस्या और बढ़ सकती है और यह युद्ध दो देशों से हटकर विश्व युद्ध का रूप ले लेगा.
ये भी पढ़ें:
कीव ओब्लास्ट में रातभर बमबारी
यूक्रेन रूस वार का आज 17वां दिन है. यूक्रेन में रूसी सेना ने रातभर कीव ओब्लास्ट में हमले किए हैं. रूसी मीडिया के अनुसार कीव के 36 किमी दक्षिण में वासिलकिव में एक तेल डिपो रूसी बमबारी में तबाह हो गया.
रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के Dnipro में की बमबारी
रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के Dnipro में एक बार फिर से हमला कर दिया है. Dnipro शहर के मेयर बोरिस फिलाटोव ने कहा कि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणालियों ने सुबह के हमले को नाकाम कर दिया था.
यूक्रेन के ब्रोवरी में रूसी सैनिकों की एयर स्ट्राइक
रूसी सैनिकों ने कीव को घेरने की तैयारी में हमले तेज कर दिए हैं. मिली जानकारी के अनुसार रूसी सैनिकों ने ब्रोबरी में भारी गोलाबारी की. इसके चलते एक खाद्य भंडारण गोदाम में आग लग गई.
रूस की घेराबंदी के लिए अमेरिका ने भेजी सेना
रूस यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है. जिसे देखते हुए अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों की नजर है. हाल ये है कि अब अमेरिका ने रूस की घेराबंदी करने के लिए 12 हजार फौजियों को भेजा है. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम NATO के हर क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे. साथ ही उन्होंने यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने पर भी जोर दिया.
रूसी सेना ने ओडेसा में गोलीबारी
यूक्रेन ने दावा किया गया है कि Nikolaev में गोलीबारी जारी है. रूसी सेना अब ओडेसा में हमले तेज करने जा रही है. साथ ही रूस ओडेसा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)