Russia Ukraine War: रूस के रक्षा मंत्रालय का दावा- यूक्रेन के चार लड़ाकू विमान मार गिराए
यूक्रेन पर रूसी सेना के हमलों का आज दसवां दिन है. यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास पर एक रॉकेट का टुकड़ा गिरा हुआ मिला है जिसे वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर किया गया हमला बताया जा रहा है.
LIVE
Background
Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूसी सेना के हमलों का आज दसवां दिन है. कल जंग के नौंवे दिन की शुरुआत एक ऐसी खबर से हुई, जिससे पूरी दुनिया दहल गई. खबर आई कि यूक्रेन के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र पर रूसी सेनाओं ने कब्जा कर लिया है. वहीं, बार-बार दावा किया जा रहा है कि, रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की की हत्या करने की कोशिश कर रहा है. अब यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास पर एक रॉकेट का टुकड़ा गिरा हुआ मिला है. जिसे यूक्रेन राष्ट्रपति पर किया गया हमला बता रहा है.
खुद राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अपने आवास के बाहर गिरे इस रॉकेट को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि, इसका निशाना चूक गया... यानी एक बार फिर जेलेंस्की ने ये बताया है कि उन्हें मारने की कोशिश की गई है. इससे पहले भी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि, जेलेंस्की को तीन बार मारने की कोशिश की गई थी. लेकिन वो हर बार किसी तरह बच गए.
रूस का दावा जेलेंस्की ने छोड़ा देश
एक तरफ जहां यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास के बाहर रॉकेट गिरा है, वहीं रूस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की देश छोड़कर निकल चुके हैं. रूस के सरकारी मीडिया हाउस स्पूतनिक ने ये दावा किया है. इसमें बताया गया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पोलैंड में शरण ली है. हालांकि यूक्रेन की तरफ से इस दावे को खारिज किया गया है. यूक्रेन ने कहा है कि जेलेंस्की ने देश नहीं छोड़ा है और वो अब भी यूक्रेन में ही हैं.
न्यूक्लियर प्लांट पर रूसी सेनाओं ने धावा बोला
बता दें, बीते दिन यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु संयंत्र जैपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट यूक्रेन के एनर्होदार शहर में है. जंग के नौंवे दिन इस न्यूक्लियर प्लांट पर रूसी सेनाओं ने धावा बोला. इस हमले के बाद प्लांट के एक हिस्से में आग लग गई, जिससे पूरी दुनिया कई घंटों तक परमाणु खतरे के साए में आ गई. ये खतरा इतना बड़ा था कि यूक्रेन के राष्ट्रपति को खुद अलार्म बजाना पड़ा.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में ये दूसरा मौका था, जब दुनिया पर परमाणु संकट खड़ा हुआ. इससे पहले जब रूसी सेनाओं ने चर्नोबिल में हमला बोला, तब भी परमाणु खतरे के बादल छाने लगे थे, लेकिन जैपोरिजिया पर हमले से पैदा हुआ खतरा, चर्नोबिल के मुकाबले 6 गुना ज्यादा था और ये पूरे यूरोप को खत्म करने की ताकत रखता था.
धमाका होता तो मिट जाता यूरोप!
रूस के हमले में जैपोरेजिया प्लांट के जिस हिस्से में आग लगी वो ट्रेनिंग वाला इलाका था. कुछ ही घंटों में इस आग पर काबू भी पा लिया गया, लेकिन इस दौरान ऐसी दहशत फैली कि दुनिया के सभी देश अलर्ट मोड में आ गए. फौरन रेडिएशन लीक की जांच हुई और फिर अंतरराष्ट्रीय एटॉमिक एनर्जी की ओर से बयान जारी करना पड़ा.
यह भी पढ़ें.
यूक्रेन की पांच परमाणु साइट की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा फ्रांस
राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के कार्यालय का कहना है कि फ्रांस, यूक्रेन की पांच परमाणु साइट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में जल्द ही कारगर उपायों वाला प्रस्ताव पेश करेगा. फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि ये सुरक्षा उपाय अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी द्वारा निर्धारित मानदंडों पर आधारित होंगे. बयान में कहा गया कि मैक्रों परमाणु सुरक्षा के बारे में बेहद चिंतित हैं.
पुतिन से मिले इजरायल के पीएम नफ्ताली
एएफपी के प्रवक्ता के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट ने यूक्रेन को लेकर क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की.
यूक्रेन के चार लड़ाकू विमान मार गिराए
रूस के रक्षा मंत्रालय ने ज़ाइटोमिर क्षेत्र के ऊपर हवाई लड़ाई में चार यूक्रेनी Su-27 जेट को मार गिराने का दावा किया है.
हमारे खिलाफ हथियारों की सप्लाई को नहीं भूलेंगे- रूस
रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूस, यूक्रेन और कीव शासन में राष्ट्रवादियों के साथ लंदन के सहयोग के साथ-साथ रूसी सेना के खिलाफ इस्तेमाल किए जा रहे हथियारों की सप्लाई को नहीं भूलेगा.
यूक्रेन के मुद्दे पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग
यूक्रेन में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मुद्दे पर एक हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं.