रूस और यूक्रेन के बीच 19 दिनों से जंग जारी है. दोनों देशों के बीच युद्ध की शुरुआत 24 फरवरी को हुई थी. इस जंग में यूक्रेन को तो नुकसान हुआ ही है साथ ही रूस को भी कम क्षति नहीं हुई है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट करके रूस को हुए नुकसान की जानकारी दी. 


यूक्रेन ने दावा किया कि 19 दिनों के इस जंग में रूस के 12 हजार सैनिक मारे गए हैं. सैनिकों के साथ-साथ जंग में रूस के कई हथियार भी नष्ट हुए हैं. इसमें 77 एयरक्राफ्ट, 90 हेलिकॉप्टर, 389 टैंक, 60 सिस्टर्न्स, 8 यूएवी, 1249 सेना के वाहन, 64 एमएलआरएस, 617 वाहन, 3 वैसेल्स, 34 एंटी एयरक्राफ्ट वॉरफेयर सिस्टम्स का नुकसान हुआ है.






बता दें कि रूस के हमले के साथ यूक्रेन में जंग की शुरुआत हुई थी. इसके बाद से रूस अब तक यूक्रेन के कई शहरों में तबाही मचा चुका है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (OHCHR) के कार्यालय के मुताबिक, 24 फरवरी से 13 मार्च तक यूक्रेन में 1,663 नागरिक हताहतों की संख्या दर्ज हुई है. जंग में अब तक 596 लोग मारे गए और 1,067 घायल हुए. 19 दिनों में जंग में अब तक दो पत्रकारों की भी मौत हुई है. हाल में अमेरिका के एक 50 वर्षीय पत्रकार की मौत हुई है. 


दोनों देशों के बीच चौथे दौर की बातचीत 


रूस और यूक्रेन के बीच आज सोमवार को चौथे दौर की बातचीत हो रही है. वार्ता वर्चुअली हो रही है. इससे पहले तीन दौर की बातचीत में दोनों देशों के बीच जंग रोकने को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका. बता दें कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की पहली बातचीत यूक्रेन और बेलारूस की सीमा पर हुई थी. 


दूसरी बातचीत भी बेलारूस में ही आयोजित हुई थी. दोनों देशों के बीच वार्ता तुर्की के एंटाल्या शहर में भी हो चुकी है. रूस के विदेश मंत्री सेरजी लवरोव (Sergey Lavrov) और यूक्रेन के विदेश मंत्री डिमित्री कुलेबा (Dmytro Kuleba) के बीच ये मुलाकात हुई. दोनों विदेश मंत्रियों की बातचीत बेनतीजा रही थी.


ये भी पढ़ें- Ukraine Russia War: जंग के बीच रूस और यूक्रेन में आज चौथे दौर की बातचीत, जेलेंस्की का देश कर सकता है ये मांग


भगवंत मान ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, 16 मार्च को लेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ