Russia Ukraine War: रूसी हमलों से खंडहर हुआ मारियुपोल, मेयर ने की शहर को पूरी तरह से खाली कराने की अपील
Russia Ukraine Crisis: मारियुपोल के मेयर ने शुक्रवार को इस शहर को पूरी तरह से खाली कराने की अपील की. मेयर वादिम बोइचेंको ने कहा कि, "हमें केवल एक चीज की जरूरत है और वह है आबादी की पूर्ण निकासी.
Russia Ukraine Conflict: मारियुपोल के मेयर ने शुक्रवार को यूक्रेन के इस दक्षिणी शहर को पूरी तरह से खाली कराने की अपील की है. मेयर वादिम बोइचेंको ने कहा कि, "हमें केवल एक चीज की जरूरत है और वह है आबादी की पूर्ण निकासी. मारियुपोल में करीब 100000 लोग रहते हैं." बता दें कि मारियुपोल को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि इस पर अब रूसी सेना का नियंत्रण है.
रूसी सेना पर बर्बरता का आरोप
बोइचेंको जो अब मारियुपोल में नहीं हैं, ने आज़ोव सागर पर शहर में या उसके आसपास किसी भी लड़ाई के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया लेकिन उन्होंने बताया कि मारियुपोल में जो लोग रह गए हैं उनके साथ रूसी सेना की बर्बरता जारी है. बोइचेंको ने बताया कि अब पुतिन मारियुपोल में फंसे नागरिकों के भाग्य का फैसला कर सकते हैं.
रूस ने किया आरोपों का खंडन
उन्होंने कहा कि भारी बमबारी के बीच जो नागरिक करीब 2 महीने की घेराबंदी और लड़ाई के दौरान नहीं भागे, उनका अब गर्मी में बिजली, पानी के बिना जीना मुश्किल हो रहा है. बोइचेंको ने कहा है कि हजारों आम निवासी मारे जा रहे हैं. वहीं, रूस ने नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया है.
लोगों से धैर्य रखने की अपील
दूसरी तरफ यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने अलग से कहा कि यूक्रेन शुक्रवार को यूक्रेनी शहरों और कस्बों से नागरिकों को निकालने के लिए कोई मानवीय गलियारा स्थापित करने का प्रयास नहीं कर रहा था. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि, "आज, 22 अप्रैल को मार्गों पर खतरे के कारण, कोई मानवीय गलियारा नहीं बनाया जाएगा." उन्होंने लोगों से धैर्य रखने को कहा.
ये भी पढ़ें