मूडीज ने रूस की क्रेडिट रेटिंग घटाई है. मूडीज के मुताबिक रूस की इकोनॉमी साल 2022 में 7 फीसदी घट सकती है. वहीं 2023 में ये और गिर सकती है. क्रेडिट रेटिंग को सीए कर दिया गया है, ये दूसरे सबसे निचले पायदान पर है. मूडीज ने कहा कि रूस की रेटिंग में कटौती का निर्णय, रूस की इच्छा और अपने ऋण दायित्वों का भुगतान करने की क्षमता के बारे में गंभीर चिंताओं से प्रेरित था.


पश्चिम द्वारा लगाए गए कठोर प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप रूस की अर्थव्यवस्था संकट में आ गई है. इसमें विदेशों में रखे गए केंद्रीय बैंक की संपत्ति को फ्रीज करना और कई रूसी बैंकों को SWIFT अंतर्राष्ट्रीय भुगतान प्रणालियों से अलग करना शामिल है


रेटिंग एजेंसी मूडीज और फिच ने बृहस्पतिवार को भी रूस की सरकारी साख को घटाकर ‘कबाड’ श्रेणी में डाल दिया था. रूस के यू्क्रेन पर हमले के मद्देनजर पश्चिमी देशों की गंभीर पाबंदियों के बाद यह कदम उठाया गया है. मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने रूस की दीर्घकालिक और अधिक असुरक्षित (स्थानीय और विदेशी मुद्रा) बांड रेटिंग को ‘बीएए3’ श्रेणी से ‘बी3’ में डाल दिया था.


मूडीज ने एक बयान में कहा था कि, ‘‘रूस की रेटिंग को निचले स्तर तक घटाना, इसे और घटाने को लेकर नजर रखना यह सब पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर लगाए गंभीर प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप है. इसके तहत रूस के केंद्रीय बैंक और कुछ अन्य बड़े वित्तीय संस्थानों पर पाबंदियां लगाई गई हैं.’’


पिछले हफ्ते जी-7 की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं ने रूस के केंद्रीय बैंक पर सख्त प्रतिबंध लगाए थे. उन्होंने रूस के बैंकों को स्विफ्ट (सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशंस) अंतर बैंकिंग प्रणाली से बाहर करने का भी फैसला किया ताकि रूस को वैश्विक कारोबार से अलग-थलग किया जा सके.


ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: अमेरिका और पोलैंड के बीच बड़ी डील ! यूक्रेन को रूस से युद्ध के लिए मिलेंगे लड़ाकू विमान 


ये भी पढ़ें- इस बात को लेकर गुस्से में था BSF जवान! कमांडिंग ऑफिसर की गाड़ी पर बरसाईं गोलियां, गोलीबारी में 5 की गई जान