Russia Ukraine War: यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का दावा- अब तक 1000 से ज्यादा रूसी सैनिक मारे गए
रॉयटर्स के मुताबिक यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अब तक 1000 से ज्यादा रूसी सैनिक मारे गए हैं.
यूक्रेन और रशिया के बीच शुरू हुए जंग का आज दूसरा दिन है. इन दो दिनों में यूक्रेन ने रूस के एक हज़ार से ज्यादा सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है. अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अब तक 1000 से ज्यादा रूसी सैनिक मारे गए हैं. न्यूज़ एजेंसी एपी के मुताबिक रशियन सेना ने दावा किया है कि उन्होंने मुख्य एयरपोर्ट पर कब्ज़ा कर लिया है, जिसके बाद कीव को पश्चिम से काट दिया गया है.
यूक्रेन में 137 लोगों के मारे जाने की खबर
यूक्रेन के कई इलाकों में रूसी सेना आधुनिक हथियारों, टैंकों और मिसाइलों से हमला कर रही है. हमले में यूक्रेन के कई सैनिक और आम नागरिक भी हताहत हुए हैं. उधर यूक्रेन की ओर से दावा किया जा रहा है कि उन्होंने रूसी फाइटर प्लेन को मार गिराए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन में अब तक 137 लोगों के मारे जाने की खबर है. रूस के सैनिक आम नागरिकों के साथ ही यूक्रेन में सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे हैं.
यूक्रेन, रूस से बातचीत को तैयार
आपको बता दें कि जंग के दूसरे दिन ही रशिया की ताकत के सामने यूक्रेन बेबस नज़र आने लगा. यूक्रेन ने रूस को बातचीत का प्रस्ताव दिया. ये जानकारी रूस के न्यूज एजेंसी ताश के हवाले से सामने आई. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अंडरग्राउंड हो गए. इधर चीन ने दावा किया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चीनी प्रेजिडेंट से बातचीत में कहा कि वो यूक्रेन के साथ उच्च स्तरीय बातचीत के लिए तैयार हैं.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन की ओर से गुरुवार को सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं. कई तरफ से रूस की सेना ने यूक्रेन को घेर रखा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस, क्रीमिया और बेलारूस बॉर्डर के पास से सैनिकों को यूक्रेन पर हमला बोला है. यूक्रेन की राजधानी कीव को खासतौर से टारगेट किया जा रहा है.
यूक्रेन में जंग से तबाही का आलम, रूसी सैनिकों ने इन जगहों पर इस रास्ते से किए हमले