Turkey on Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच करीब 10 महीने से लगातार जंग जारी है. यूक्रेन (Ukraine) के कई इलाके तबाह हो गए हैं. भारी संख्या में निर्दोष नागरिकों की जान गई है. वहीं, लाखों लोग यूक्रेन से पलायन के लिए मजबूर हुए हैं. इस जंग में यूक्रेन के सैनिकों को तो काफी नुकसान हुआ ही है, साथ ही कई रूसी सैनिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है. इस बीच तुर्की (Turkey) ने आशंका जताई है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग आसानी से खत्म नहीं होगा.  


नाटो सदस्य तुर्की (NATO Member Turkey) ने शनिवार को स्वीकार किया कि कीव और मॉस्को के बीच शांति वार्ता की व्यवस्था करने के अंकारा के बार-बार के प्रयासों के बावजूद यूक्रेन और रूस के बीच जंग खत्म नहीं हो रहा है.


'यूक्रेन जंग आसानी से नहीं होगा खत्म'


तुर्की के काला सागर के अपने दोनों पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. तुर्की ने खुद को एक तटस्थ देश के रूप में स्थापित किया है और एक संघर्ष विराम की मध्यस्थता करने की कोशिश की है. दोनों देशों के बीच अबतक जंग जारी है और ये तुर्की की उम्मीदों पर पानी फेर रहा है. तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार (Defence Minister Hulusi Akar) ने राजधानी अंकारा में ब्रीफिंग के दौरान कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह युद्ध आसानी से समाप्त नहीं होगा.


तुर्की का पश्चिमी प्रतिबंधों से किनारा


तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने कहा, "यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारी तमाम सद्भावनाओं और संघर्षविराम की अपील के बावजूद यह युद्ध 2023 में भी जारी रहने की संभावना है". बता दें कि तुर्की युद्ध को खत्म कराना चाहता है और वार्ता के लिए रूसी और यूक्रेनी नेताओं को एक साथ लाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, तुर्की ने रूस के खिलाफ पश्चिमी प्रतिबंधों से किनारा कर लिया है.


रूस-यूक्रेन जंग खत्म कराने की कोशिश


तुर्की (Turkey) ने पहले ही मार्च में युद्ध के शुरुआती चरणों के दौरान रूसी और यूक्रेनी विदेश मंत्रियों के बीच एक बैठक की मेजबानी की थी और इस्तांबुल में दोनों पक्षों के बीच अन्य वार्ता आयोजित की थी. कई प्रयासों के बावजूद तुर्की इस युद्ध को खत्म नहीं करा सका है. हालांकि हाल के एक बयान में व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा था कि हमारा लक्ष्य इस संघर्ष को खत्म करना है. हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Police Protesters Clash in Paris: पेरिस में 3 लोगों की हत्या के बाद बौखलाए कुर्दों और पुलिस में झड़प, प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को जलाया