Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूसी हमल के बाद से अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगी लगातार मॉस्को पर अधिक से अधिक दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में नीदरलैंड ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे का हवाला देते हुए 17 रूसी खुफिया अधिकारियों को देश से निकाल दिया है. वहीं बेल्जियम ने भी 21 रूसी राजनयिकों को निकाल दिया है.
इस बीच तुर्की के शहर इस्तांबुल में मंगलवार को रूस और यूक्रेन में शांति वार्ता हुई. वार्ता खत्म होने के बाद रूस ने बाचतीच को "सार्थक" बताया. मास्को के वार्ताकारों ने कहा कि रूस कीव और चेर्निगिव के क्षेत्रों में सैन्य गतिविधियों को "मौलिक रूप से" कम करेगा.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया डेनिश संसद को संबोधित
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि बंदरगाह शहर मारियुपोल की रूसी घेराबंदी "मानवता के खिलाफ अपराध" है. उन्होंने एक वीडियो संबोधन में डेनिश संसद से कहा, "रूसी सैनिक मारियुपोल में जो कर रहे हैं वह मानवता के खिलाफ एक अपराध है, जो वास्तविकता में पूरे ग्रह की आंखों के सामने हो रहा है."
बता दें रूसी सेना ने दक्षिणी यूक्रेनी शहर मारियुपोल को घेर रखा है और शहर पर अंधाधुंध बमबारी जारी है, जिसमें अनुमानित 160,000 लोग फंस गए हैं और भोजन, पानी, दवा की कमी झेल रहे हैं. यूक्रेन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कम से कम 5,000 लोग पहले ही मारे जा चुके हैं.
बता दें रूस और यूक्रेन के बीच एक महीने से भी ज्यादा समय से घमासान युद्ध जारी है. 24 फरवरी को यूक्रन पर रूसी हमले के साथ इस जंग की शुरुआत हुई थी.
यह भी पढ़ें: