Russia-Ukraine War: 'हम चुहों के बीच में रहे...', यूक्रेन से अगवा किए गए 31 बच्चों की वतन वापसी
Russia-Ukraine War News: संगठन के मुताबिक युद्ध के बीच खेरसान और खार्कीव से अगवा कर के बच्चों को रूस ले जाया गया था.
Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच (Russia-Ukariane War) चल रहे युद्ध को 13 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है और ये अब तक जारी है. इस बीच यूक्रेन के एक बचाव संगठन ने युद्ध के दौरान अवैध रूप से ले जाए गए 31 बच्चों की वतन वापसी कराई है.
सेव यूक्रेन चैरिटी (Save Ukraine Charity) नामक संगठन ने इस कार्य को अंजाम दिया है. संगठन के मुताबिक, युद्ध के बीच खेरसान (Kherson) और खार्कीव (Kharkiv) से अगवा कर के बच्चों को रूस ले जाया गया था. संगठन ने 31 बच्चों की वतन वापसी कराई है जो अब कई महीनों बाद अपने परिजनों से मिलेंगे. दरअसल, ये संगठन युद्ध क्षेत्रों में लोगों की निकासी से लेकर मानवीय सहायता, रहने की व्यवस्था करने में मदद करता है. संगठन की ओर से एक वीडियो भी शेयर की गई जिसमें बच्चों को यूक्रेन लौटते दिखाया गया है.
वतन वापसी करने वाले बच्चों का छलका दर्द...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वतन वापसी करने वाले 31 बच्चों ने बताया कि रूस में कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा था. कुछ बच्चों ने बताया कि उन्होंने 5 महीनों में 5 बार अपने रहने का ठिकाना बदला. जबकि कुछ बच्चों ने बताया कि उन्होंने चुहों के बीच रहने को मजबूर हुए.
19 हजार से ज्यादा बच्चों का अपहरण हुआ
कीव इंडिपेंडेंट की माने तो राष्ट्रीय डेटाबेस के मुताबिक, युद्ध के दौरान 19 हजार से ज्यादा बच्चों का अपहरण हुआ था जिनमें से आज तक हजारों बच्चों का अतापता नहीं है. बता दें, पिछले महीने द हेग में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ युद्ध अपराधों और बच्चों के अपहण के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था.
यह भी पढ़ें.