Russia Ukraine War: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने रूस की मदद करते हुए यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध में अपने हजारों सैनिक भेजे हैं. इस फैसले पर अमेरिका काफी गुस्से में नजर आ रहा है, जिस पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के उप राजदूत ने बुधवार (30 अक्तूबर) को किम जोंग उन को चेतावनी देते हुए कहा कि रूस के साथ यूक्रेन में लड़ने के लिए जाने वाले उत्तर कोरियाई सैनिकों की डेड बॉडी बैग में वापस भेज देंगे.
अमेरिका के रॉबर्ट वुड ने सुरक्षा परिषद को बताया, "क्या Democratic People's Republic of Korea (North Korea) के सैनिकों को रूस के समर्थन में यूक्रेन में प्रवेश करना चाहिए. मैं उनको बता देना चाहता हूं कि उनकी लाशें ही वापस उनके देश जाएंगी. इसलिए मैं किम को सलाह दूंगा कि वे इस तरह के लापरवाह और खतरनाक चीजों में शामिल होने से पहले 2 बार सोच लें.
नॉर्थ कोरिया की वजह से युद्ध होगा तेज
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में नॉर्थ कोरिया की रूस को मदद करने की वजह से जंग तेज हो जाएगी और ढाई साल से चले आ रहे युद्ध को और बढ़ावा मिलेगा. ऑस्टिन ने कहा, लगभग 10,000 उत्तर कोरियाई बलों को पहले से ही पूर्वी रूस में तैनात किया गया है, जो सभी रूसी में हैं और उनके हाथों में रूसी उपकरण हैं. इसके अलावा अमेरिका ने जानकारी दी कि यूक्रेनी सेना ने अगस्त में कुर्स्क में बड़ी घुसपैठ की और वहां सैकड़ों वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया. हालांकि, उन्होंने जारी संघर्ष के बीच नॉर्थ कोरिया की एंट्री पर चिंता जाहिर की.
नॉर्थ कोरिया और रूस के रिश्ते
नॉर्थ कोरिया और रूस के रिश्ते युद्ध के बाद से मधुर हो गए है. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति और कोरियाई तानाशाह एक-दूसरे के देश की यात्रा भी कर चुके है. इसके अलावा नॉर्थ कोरिया ने रूस को कई हथियार भी दिया है, जिसका इस्तेमाल युद्ध के मैदान में रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के खिलाफ जमकर किया है.
ये भी पढ़ें: LAC से हट रहे चीनी सैनिक... कब तक पूरा हो जाएगा ये काम? इस सवाल पर चीन के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा