Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेनी सेना के बीच युद्ध लगातार जारी है. पिछले सप्ताह रूसी सेना के साथ भीषण युद्ध के बाद यूक्रेनी स्पेशल फोर्स कुर्स्क क्षेत्र के बर्फीले पश्चिमी इलाके में शवों की जांच कर रही थी, जहां उन्हें एक दर्जन से अधिक उत्तर कोरिया के दुश्मन सैनिकों की लाशें मिलीं. हालांकि तभी यूक्रेनी सेना ने एक उत्तरी कोरियाई सैनिक को जिंदा पाया, लेकिन जैसे ही यूक्रेनी सैनिक उसके पास पहुंचे, तो उसने पकड़े जाने से बचने के लिए अपने आप को ग्रेनेड से उड़ा लिया.
यूक्रेन की स्पेशल ऑपरेशन फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना से संबंधित एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उत्तरी कोरियाई सैनिक के आत्मघाती कदम को देखा जा सकता है.
यूक्रेनी सैनिकों के विस्फोट से सुरक्षित
कीव के अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना के दौरान यूक्रेनी सैनिक को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई, वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हालांकि इस आत्मघाती घटना ने युद्धक्षेत्र से मिले सबूतों और खुफिया रिपोर्टों को सच साबित कर दिया है कि तीन साल से जारी रूस-यूक्रेन में उत्तर कोरिया रूस का समर्थन कर रहा है और इसमें उत्तर कोरिया के सैनिक आत्मघाती हमलों तक को सहारा ले रही है.
उत्तरी कोरिया के सैनिकों का किया गया ब्रेनवॉश
यूक्रेन के अधिकारियों के कहा, “उत्तरी कोरियाई सैनिक के आत्मघाती कदम उठाने की घटना इस बात का सबूत है कि उत्तर कोरियाई सैनिक रूस-यूक्रेन युद्ध में पकड़े जाने और युद्ध बंधक बनने से बचने के लिए किस हद तक जाने के लिए तैयार हैं. ताकि उन्हें यूक्रेनी युद्ध में मॉस्को और प्योंगयांग के सैन्य गठबंधन के सबूत के रूप में पेश न किया जा सके.”
यह भी पढे़ंः North Korea News: किम जोंग के आदेश का इंतजार कर रही उत्तर कोरिया की सेना, इस देश को तबाह करने की खाई है कसम!