Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस की संसद में संकल्प लिया है कि यूक्रेन में देश के सैन्य अभियान के लक्ष्यों को हासिल किया जाएगा. पुतिन ने बुधवार को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा “मैं फिर से जोर देना चाहता हूं कि डोनबास और यूक्रेन में 24 फरवरी से शुरू किए गए जो विशेष सैन्य अभियान हम चला रहे हैं, उसके सभी कार्यों को बिना शर्त पूरा किया जाएगा.”


पुतिन ने दी यह गारंटी
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश पूर्वी यूक्रेन, जिसे रूस ने यूक्रेन में अपनी सैन्य कार्रवाई शुरू करने से कुछ समय पहले स्वतंत्र रूप से मान्यता दी थी और क्रीमिया जिस पर रूस ने 2014 में कब्जा कर लिया था. दोनों देशों में अलगाववादी क्षेत्रों के “निवासियों की सुरक्षा की गारंटी” दी जाएगी. रूसी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि रूस ने पश्चिम द्वारा लगाए गए अभूतपूर्व "नाजायज" प्रतिबंधों के कारण आर्थिक तबाही को टाल दिया है.


मॉस्को ने ब्रिटिश सांसदों पर प्रतिबंध
इससे पहले मॉस्को ने रूसी सांसदों के खिलाफ ब्रिटेन के प्रतिबंधों के जवाब में 287 ब्रिटिश सांसदों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "ब्रिटिश सरकार द्वारा 11 मार्च को 386 स्टेट ड्यूमा डिप्टी को प्रतिबंध सूची में जोड़ने के निर्णय के जवाब में, हाउस ऑफ कॉमन्स के 287 सदस्यों पर व्यक्तिगत प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं." वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी बुधवार को यह दावा किया कि उसने यूक्रेन को पश्चिमी देशों द्वारा मिली हथियारों की एक बड़ी खेप और लंबी दूरी की मिसाइलों को तबाह कर दिया है.


बता दें, रूसी बलों ने पूर्वी यूक्रेन में हमले तेज कर दिए हैं, जिससे बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें-


Israel-Syria Conflict: इजरायल ने दागी सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास मिसाइलें, हमले में 9 लोगों की मौत


Pakistan Politics: पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बने बिलावल भुट्टो जरदारी, बहन आसिफा ने दी जानकारी