Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूसी हमले का आज 24 मार्च को एक महीने पूरा हो गया. अभी तक रूसी सेना ने यूक्रेन में काफी तबाही मचाई हुई है, लेकिन यूक्रेनी सैनिकों का मनोबल कम नहीं हो रहा है. पिछले 29 दिन से रूसी सेना के सामने यूक्रेनी सेना पूरी मुस्तैद से डटे हुए हैं. वहीं, रूसी सेना के मनोबल को कम करने के लिए यूक्रेन लगातार रूस के हुए नुकसान की रिपोर्ट जारी कर रहा है. यूक्रेन ने आज फिर रूस को युद्ध में 24 मार्च तक हुए नुकसान के आकड़े जारी किए हैं.


रूस को कितना हुआ है नुकसान?


यूक्रेन के दावे के अनुसार, अभी तक रूस के 15800 सैनिक मारे जा चुके हैं. यूक्रेन ने रूस के 280 आर्टिलरी सिस्टम को तबाह कर दिया है. इसके अलावा यूक्रेन ने रूस के 530 टैंक को नष्ट कर दिया है. साथ ही यूक्रेन ने रूस के 124 हेलिकॉप्टर, 108 एयरक्राफ्ट, 82 एमएलआरएस, 47 एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम को बर्बाद कर दिया है. 






गौरतलब है कि युद्ध में हुए नुकसान को लेकर कई तरह के आंकड़े सामने आ रहे हैं, जिसमें अलग-अलग डेटा पेश किए जा रहे हैं. यूक्रेन के सैनिकों को लेकर भी अलग अलग आंकड़े जारी किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है  कि 5000 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक मारे जा चुके हैं. यूक्रेन में अब तक 117 मासूम बच्चों की मौत हुई है और 155 बच्चें घायल हो गए हैं. 


यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से अब तक 35 लाख से अधिक लोग यूक्रेन छोड़ कर चले गए हैं. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त के कार्यालय ने कहा है कि इस युद्ध में कम से कम 902 नागरिक मारे गए हैं और 1459 घायल हुए हैं. हालांकि, उच्चायुक्त के कार्यालय का कहना है कि वास्तविक आंकड़े काफी अधिक हो सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


उत्तर कोरिया के जवाब में दक्षिण कोरिया ने दागीं जमीन-समुद्र-हवा से मिसाइलें


Ukraine Russia War: यूक्रेन में जंग से भीषण तबाही, बाइडेन और NATO पर और सहायता के लिए दबाव बनाएंगे जेलेंस्की