One Year War Ukraine And Russia: रूस और यूक्रेन युद्ध को 24 फरवरी को एक साल पूरे होने जा रहे हैं. दोनों देशों के बीच हो रही इस जंग में अब तक लाखों लोगों की जानें चली गई हैं और इतने ही लोगों का विस्थापन हुआ है. युद्ध के बीच व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि रूस पर 24 फरवरी, 2022 से यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद से रूसी भाड़े के वैगनर समूह के 30 हजार से अधिक सदस्य हताहत (मारे गए और घायल) हुए हैं.
9,000 सदस्य कार्रवाई में मारे गए
जॉन किर्बी ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी है. किर्बी ने कहा, लगभग 9,000 सदस्य कार्रवाई में मारे गए हैं और उनमें से लगभग आधे दिसंबर के बीच से मारे गए हैं. वैगनर ग्रुप, जिसका स्वामित्व रूसी कुलीन येवगेनी प्रिगोझिन के पास है, वर्तमान में यूक्रेन में लगभग 50 हजार कर्मचारी तैनात हैं.
जनवरी में की थी घोषणा
बता दें कि जनवरी में, जॉन किर्बी ने घोषणा की थी कि अमेरिका यूक्रेन और अन्य जगहों पर हो रहे अत्याचार और मानवाधिकारों का हनन करने के लिए वैगनर ग्रुप को 'अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन' के रूप में नामित करेगा. प्रेस कांफ्रेंस में किर्बी ने आगे कहा कि वैगनर ग्रुप ने रूसी जेलों से भारी भर्ती की है. ज्यादातर हताहत अप्रशिक्षित लोग थे. हताहतों के बावजूद, वैगनर ने बखमुत शहर के आसपास बढ़त बना ली है.
बड़ी संख्या में हमलों में भेजा गया
बीबीसी की खबर के मुताबिक यूक्रेन के सैनिकों का कहना है कि वैगनर ग्रुप के लड़ाकों को खुले मैदान में बड़ी संख्या में हमलों में भेजा गया. यूक्रेनी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि मॉस्को घायल और मृत सैनिकों को निकालने में विफल रहा. बखमुट पर कब्जा करने से रूस को क्रामटोरस्क और स्लोव्यांस्क जैसे बड़े शहरों की ओर आगे बढ़ने की सुविधा मिल सकती है.
हालांकि, किर्बी ने कहा कि आगे की प्रगति मुश्किल साबित हो सकती है. उन्होंने शहर के सैन्य महत्व पर भी सवाल उठाया. किर्बी ने संवाददाताओं से कहा, यह संभव है कि वे बखमुत में सफल हो सकते हैं, लेकिन यह उनके लिए कोई वास्तविक मूल्य साबित नहीं होगा, क्योंकि इसका कोई वास्तविक रणनीतिक मूल्य नहीं है.
यह भी पढ़ें: Exclusive: सीरिया में सिसकती जिंदगियां...भूकंप की चोट से कराह रहा अलेप्पो शहर...हर तरफ तबाही ही तबाही