Russia Ukraine War: बातचीत से ठीक पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा- रूस सीजफायर का एलान करे
Russia Ukraine War: बातचीत से ठीक पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस सीजफायर का एलान करे.
![Russia Ukraine War: बातचीत से ठीक पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा- रूस सीजफायर का एलान करे Russia Ukraine War: President Volodymr Zelensky has urged Russian soldiers to lay down their weapons Russia Ukraine War: बातचीत से ठीक पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा- रूस सीजफायर का एलान करे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/a602b02eb91192d1b907c076120c1e8b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन में जंग जारी है. इस बीच बेलारूस की सीमा पर दोनों देशों ने बातचीत के लिए सहमति दी है. इससे ठीक पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस पहले सीजफायर का एलान करे. साथ ही उन्होंने कहा कि रूसी सैनिक अपनी जान बचाएं और वापस जाएं. ज़ेलेंस्की ने यूरोपियन यूनियन (ईयू) से कहा कि यूक्रेन को तत्काल प्रभाव से ईयू की सदस्यता दी जाए.
यूरोपियन यूनियन का कहना है कि वह यूक्रेन को हथियार देगा. इस फैसले पर रूस ने कड़ी आपत्ति जताई है. रूस ने कहा है कि यूरोपीय संघ हमारे प्रति शत्रुतापूर्ण तरीके से काम कर रहा है. यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति खतरनाक और अस्थिर करने वाली है.
रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर दिया था और दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. संयुक्त राष्ट्र का दावा है कि रूसी हमले में अब तक 102 आम नागरिकों की मौत हुई है, इनमें सात बच्चे भी हैं.
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने सोमवार को कहा कि बेलारूस की सीमा पर रूस के साथ बातचीत के लिए उसका एक प्रतिनिधिमंडल पहुंच गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं कि इससे कोई सफलता मिलेगी या नहीं.
रूस का भी एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए बेलारूस पहुंच चुका है. इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी परमाणु प्रतिरोधी बलों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया. उन्होंने नाटो में शामिल देशों के 'आक्रामक बयानों' के जवाब में यह आदेश दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)