Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर वोलोदिमीर जेलेंस्की का बड़ा एलान, कहा- इस साल तक खत्म कर देंगे जंग
Ukraine President Volodymyr Zelensky: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि रूस के हमले के दौरान समर्थन करने के लिए कीव हमेशा जर्मनी का आभारी रहेगा.
Ukraine President Volodymyr Zelensky: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने रविवार (14 मई) को जर्मनी के चांसलर ओलफ शुल्ज (Olaf Scholz) को सैन्य समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. जेलेंस्की ने कहा कि हम इस साल रूस के साथ इस जंग को खत्म कर देंगे. दरअसल, वोलोदिमीर जेलेंस्की रविवार को बर्लिन पहुंचे थे. जिसके बाद वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन को जर्मनी की ओर से की जा रही आर्थिक, सैन्य और राजनीतिक सहायता के लिए ओलफ शुल्ज का आभार जताया.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि रूस के हमले के दौरान यूक्रेन का समर्थन करने के लिए कीव हमेशा जर्मनी का आभारी रहेगा. वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आगे कहा कि जर्मन चांसलर शुल्ज के साथ उनकी सेना के जवाबी हमले का उद्देश्य रूस के कब्जे से अपनी जमीन को मुक्त कराना है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन रूस पर हमला नहीं करेगा, क्योंकि रूस पर हमला करने के लिए यूक्रेन के पास न तो समय है और न ही उसके पास उतनी शक्ति है.
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जर्मनी का आभार किया व्यक्त
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि कीव अपने देश में शांति लाने के लिए अन्य राज्यों से बाहरी पहल पर चर्चा करने के लिए तैयार था, लेकिन ये प्रस्ताव यूक्रेन की स्थिति और इसकी शांति योजना पर आधारित होना चाहिए. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जर्मनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका के बाद जर्मनी यूक्रेन की सबसे ज्यादा सहायता कर रहा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति अभी जर्मनी दौरे पर हैं और वोलोदिमीर जेलेंस्की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने पेरिस भी जा सकते हैं. इसके साथ ही जर्मनी के चांसलर ओलफ शुल्ज ने यूक्रेन का समर्थन करते हुए कहा है कि जर्मनी यूक्रेन की तब तक मदद करेगा जब तक यूक्रेन को उसकी जरूरत होगी. यूक्रेन को जर्मनी की ओर से आर्थिक, सैन्य और राजनीतिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिसके लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जर्मनी चांसलर का आभार भी व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें:-