Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन (Ukraine) में मॉस्को (Moscow) समर्थित अलगाववादी ताकतों (Separatist Forces) ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने एक रणनीतिक शहर (Strategic Town) लाइमैन (Lyman) पर कब्जा कर लिया है, जो कीव (Kyiv) के नियंत्रण वाले प्रमुख पूर्वी शहरों (Eastern Cities) की ओर जाने वाली सड़क (Road) पर स्थित है. डोनेट्स्क (Donetsk) के अलग-थलग हो चुके क्षेत्र ने अपने टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) पर शहर के लिए एक पुराने नाम का उपयोग करते हुए कहा, “रूसी सैनिकों (Russian Troops) के साथ, अलगाववादी ताकतों ने "क्रस्नी लिमन (Krasny Liman) सहित 220 बस्तियों को मुक्त और पूर्ण नियंत्रण (Full Control) में ले लिया है." रूस (Russia) या यूक्रेन की ओर से इस बारे में तत्काल कोई पुष्टि नहीं हुई.


पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र के उत्तर में स्थित, लाइमैन स्लोविअंस्क और क्रामाटोर्स्क (डोनेट्स्क के यूक्रेनी-नियंत्रित हिस्से की राजधानी) की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित है.


रुसी टेलीविजन का प्रसारण शुरू
रूस ने मारियुपोल और पूर्वी यूक्रेन में अपने नियंत्रण वाले अन्य स्थानों में सरकारी टेलीविजन पर समाचारों का प्रसारण शुरू कर दिया है. रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने कहा कि उसने "आबादी को सूचित करने और सतर्क करने के लिए तीन मोबाइल कॉम्प्लेक्स" स्थापित किए हैं जो "मारियुपोल के विभिन्न हिस्सों में दो घंटे समाचार भी प्रसारित करेंगे." सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने गुरुवार को खबर दी कि ऐसी मोबाइल इकाइयां वोल्नोवाखा शहर और यूक्रेन के डोनेत्स्क प्रांत के लाइमैन जिले में भी लगाई हैं.


जेलेंस्की बोले हमें और हथियार चाहिए
इससे पहले गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने गुरुवार को पश्चिम (West) से अपील की कि यूक्रेन को जल्द से जल्द ‘मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम’ दिए जाएं ताकि पूर्वी डोनबास (Eastern Donbass) में रूस की आक्रामकता का मुकाबला किया जा सके. ज़ेलेंस्की ने रात में वीडियो के माध्यम से देश को संबोधित करते हुए दावा किया कि रूसी बल कुछ पूर्वी शहरों का नामो निशान पृथ्वी पर से ही मिटाने पर आमादा हैं और क्षेत्र वीरान हो सकता है.


यह भी पढ़ें: 


Russia Ukraine War: रूसी हमले में डोनबास क्षेत्र लहूलुहान, जेलेंस्की ने पुतिन पर लगाए 'नरसंहार' के आरोप


Ballistic Missile Test को लेकर UN में उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने की US की कोशिशों को झटका, चीन-रूस ने लगाया वीटो