Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे वफादार कहे जाने वाले चेचेन्या के नेता रमजान कादिरोव बेहद बीमार हैं. वह किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. उनके करीबी संदेह जता रहे हैं कि उन्हें जहर दिया गया है. जिस वजह से उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई है. बताते चलें कि हाल ही में कादिरोव ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में अपने तीनों नाबालिग बेटों को रूस की तरफ से भेजने का एलान कर सुर्खियां बटोरी थीं.
पुतिन के करीबी माने जाने वाले रमजान कादिरोव को लेकर एक और चर्चा है. दरअसल, उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि अपने इलाज के लिए उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात से एक डॉक्टर को बुलाया है क्योंकि उन्हें मॉस्को के डॉक्टरों पर भरोसा नहीं है. हालांकि इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी बीमारी के कारण पिछले कुछ दिनों से रमजान कादिरोव सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग नहीं ले रहे हैं. पुतिन के साथ अक्सर दिखने वाले चेचेन्या प्रमुख पिछले महीने पुतिन के स्टेट ऑफ द नेशन स्पीच के दौरान मौजूद नहीं थे. इससे पहले भी उन्हें एक बैठक दौरान अस्वस्थ देखा गया.
ये डॉक्टर कर रहा इलाज
उन्हें देखने वालों ने स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनके शरीर में सूजन थी. वह पूरी तरह से फिट नहीं दिख रहे थे. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वह अंदर से बहुत बीमार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूएई के प्रमुख नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. यासीन इब्राहिम ने इलाज शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि डॉ. यासीन को नेफ्रोलॉजी, डायलिसिस, किडनी ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में 30 साल से अधिक का अनुभव है.
यूक्रेन को इस अंदाज में दे चुके हैं धमकी
रूस में पुतिन की सत्ता के दौरान ही उन्होंने 2007 में कादिरोव को चेचेन्या का प्रमुख बना दिया था. वह सत्ता में 15 साल से अधिक समय से काबिज हैं. कादिरोव पर मानवाधिकार उल्लंघनों के कई आरोप लगते रहे हैं. कादिरोव ने यूक्रेन को यह तक धमकी दे डाली थी कि वे आत्मसमर्पण कर दें वरना दुनिया के नक्शे से उन्हें खत्म कर दिया जाएगा.
पुतिन के फेवरेट कमांडर हैं कादिरोव
कादिरोव को लेकर कहा जाता है वह पुतिन के बेहद पसंदीदा और खास कमांडर हैं. पुतिन कादिरोव पर बेहद भरोसा करते हैं. कई मौके पर कादिरोव पुतिन के भरोसे पर खरे उतरे हैं. कादिरोव मुस्लिम कमांडर हैं. उन्होंने एक समय में रूस के खिलाफ जंग लड़ी थी. इसके बाद वे पुतिन के खास बन गए. यूक्रेन के खिलाफ जंग में कादिरोव ने अहम भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें: भारत में आटो सवारी करते दिखे एंटनी ब्लिंकन, अमेरिकी विदेश मंत्री ने शेयर की ये खास तस्वीरें, देखें