Ukraine War: यूक्रेन में खूनी जंग और तेज, रूसी मिसाइल हमले से अपार्टमेंट का हिस्सा ढहा- 12 की मौत, देखें तबाही का VIDEO
Russia-Ukraine War: यूक्रेन में राष्ट्रपति के कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको के मुताबिक रूसी मिसाइल हमले में पूर्व-मध्य यूक्रेनी शहर Dnipro में एक अपार्टमेंट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
![Ukraine War: यूक्रेन में खूनी जंग और तेज, रूसी मिसाइल हमले से अपार्टमेंट का हिस्सा ढहा- 12 की मौत, देखें तबाही का VIDEO Russia Ukraine War Putin Army Major Attack on Energy Infrastructure 12 People Killed in Missile Attack on Apartment Ukraine War: यूक्रेन में खूनी जंग और तेज, रूसी मिसाइल हमले से अपार्टमेंट का हिस्सा ढहा- 12 की मौत, देखें तबाही का VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/6acdd942c49c5179581d08132cd9e5441673757319834282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia Missile Attack on Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की सेना ने यूक्रेन पर हमले और तेज कर दिए हैं. रूस के सैनिकों ने यूक्रेन में एक बड़ी इमारत को निशाना बनाया है. मिसाइल हमले में यूक्रेन की नौ मंजिला इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मिसाइल हमले (Russia Missile Attack) में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
रूसी सैनिकों (Russian Army) ने यूक्रेन में ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचाया. बमबारी के बाद यूक्रेन (Ukraine) के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है.
मिसाइल हमले में 12 की मौत
यूक्रेन में राष्ट्रपति के कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको के मुताबिक शनिवार को रूसी मिसाइल हमले में पूर्व-मध्य यूक्रेनी शहर डिन्प्रो (Dnipro) में एक अपार्टमेंट ब्लॉक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई लोग मलबे के नीचे फंस गए थे. उन्होंने रूसी हमले को अमानवीय बताया है. बताया जा रहा है कि मलबे के नीचे वे लोग दबे हैं, जो छुट्टी मनाने के लिए अपने घर पर थे. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक नौ मंजिला अपार्टमेंट पर मिसाइल हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है.
#WATCH | Russia unleashed major attacks on Ukraine, hitting energy infrastructure and killing at least 12 people in a missile strike on a nine-story apartment building in Dnipro, reports Reuters
— ANI (@ANI) January 15, 2023
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/SN9vhvgiXb
ऊर्जा के बुनियादी ढांचे पर निशाना
रूस ने यूक्रेन में ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को भी निशाना बनाया है. पावर ग्रीड पर हमले के बाद कई इलाकों में इमरजेंसी ब्लैकआउट की स्थिति है. यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गालुशचेंको ने कहा, "रूस ने देश की एनर्जी प्रोडक्शन से संबंधित उपकरणों और पावर ग्रिड पर फिर से हमला किया. खारकीव, जापोरिज्जिया और कीव समेत कई क्षेत्रों में हमले किए गए हैं. बमबारी की वजह से अधिकांश इलाकों में इमरजेंसी ब्लैकआउट कर दिया गया है."
यूक्रेन के कई इलाकों में ब्लैकआउट
यूक्रेन (Ukraine) के एनर्जी ऑपरेटर उक्रेनर्गो ने भी बताया कि रूस (Russia) की ओर से यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले के बाद उसके प्रभाव को कम करने के लिए कई इलाकों में इमरजेंसी ब्लैकआउट की स्थिति बनी है. कई क्षेत्रों में ऊर्जा आपूर्ति को बहाल करने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि रूस लगातार व्यवस्थित रूप से ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर (Energy Infrastructure) को निशाना बना रहा है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)