Russia-Ukraine War: संगीन मोड़ पर पहुंचा रूस-यूक्रेन युद्ध, क्रीमिया ब्लास्ट को रूस ने बताया आतंकी हमला, पुतिन ने बुलाई अहम बैठक
Vladimir Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अब एक्शन मोड पर आ गए. माना जा रहा है कि अब रूस भी यूक्रेन पर बड़े हमले की साजिश रच रहा है.
Russia Ukraine War Update: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को कुछ ही दिनों में आठ महीने होने को हैं. एक बार फिर से युद्ध तेज होता दिखाई दे रहा है. क्रीमिया ब्लास्ट (Crimea Bridge Explosion) के बाद अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) भी एक्शन में नजर आ रहे. रूस ने इसे यूक्रेन और यूरोप का आतंकी हमला करार दिया है. इसको देखते हुए पुतिन ने आज सुरक्षा परिषद की अहम बैठक बुलाई है.
यह बड़ी बैठक ब्रिज ब्लास्ट के दो दिन बाद बुलाई गई है. बैठक के दौरान रूस की तरफ से यूक्रेन पर बड़े हमले की चर्चा हो सकती है. दरअसल, 8 अक्टूबर को अजोव सागर को ब्लैक सी से जोड़ने वाले यूरोप के सबसे लंबे पुल पर एक ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट की गूंज डायरेक्ट व्लादिमीर पुतिन के कान तक गई थी. अगले ही दिन पुतिन ने जेपोरिजिया में अटैक कर रूस के इरादे जाहिर कर दिए थे.
'ब्लास्ट का मास्टरमाइंड यूक्रेन'
पुतिन ने ब्लास्ट को लेकर जारी बयान में बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह रूसी संघ के एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के मकसद से किया गया आतंकवादी हमला था. हमले के मास्टरमाइंड यूक्रेन की सीक्रेट सर्विस से जुड़े लोग हैं. पुतिन के मुताबिक पुल पर हमले की साजिश रचने वाला हर कोई यूक्रेनी था. उनका यह बयान रूस के इनवेस्टिगेटिव कमिटी के चीफ अलेक्जेंडर इवानोविच से मीटिंग के बाद आया है.
ऑपरेशन यूक्रेन पर हो सकता है बड़ा एलान
बीते दिन (9 अक्टूबर) जेपोरिजिया को ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक से दहला कर पुतिन ने संकेत दे दिए थे. अब कुछ बड़ा होने वाला है. ऐसे में आज पुतिन ने सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग भी बुलाई है. मुमकिन है कि ऑपरेशन यूक्रेन पर कोई बड़ा एलान हो जाए. युद्ध की आग में झुलसे यूक्रेन के लिए अगले कुछ घंटे बहुत भारी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: