Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूस के हमलों का आज नौवां दिन है. अब हर दिन यूक्रेन की स्थिति बिगड़ती जा रही है. आज रूसी सेना ने यूक्रेन में यूरोप के सबसे बड़े जापुरीझझिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र और आस पास के क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है. रूसी सेना इस पावर प्लांट पर लगातार गोलीबारी कर रही है. इसे देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आपात बैठक बुलाई है. साथ ही बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी बात की है.
रूस और करीबी सहयोगियों के साथ तुरंत मामले को उठाएगा ब्रिटेन
वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के दौरान पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की लापरवाह कार्रवाई अब सीधे तौर पर पूरे यूरोप की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटेन यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा कि स्थिति और न बिगड़े. ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक की मांग करेंगे और ब्रिटेन इस मुद्दे को रूस और करीबी सहयोगियों के साथ तुरंत उठाएगा.
आईएईए ने ने दी 'गंभीर खतरे' की चेतावनी
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने यूक्रेन के परमाणु रिएक्टरों के हिट होने पर 'गंभीर खतरे' की चेतावनी दी है. आईएईए के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने परमाणु ऊर्जा संयंत्र में गंभीर स्थिति के बारे में यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्यामगल और यूक्रेनी परमाणु नियामक और ऑपरेटर के साथ बात की है. आईएईए ने रूसी सेना से बल के उपयोग को रोकने की अपील भी की है.
बता दें कि रूसी सेना के हमलों के बाद अब यूक्रेन के हालात दिन पर दिन बदत्तर होते जा रहे हैं. रूसी सेना पिछले 24 घंटों में खारकीव, चेर्नीहीव, बोरोदयांका, मारियुपोल में भारी बमबारी की है. इन हमलों में सिर्फ 24 घंटों के अंदर करीब 22 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दूसरी और रूस और यूक्रेन युद्धक्षेत्र से फंसे नागरिकों को निकालने के लिए सेफ कॉरिडोर बनाने पर राजी हो गए हैं, लेकिन युद्धविराम पर अभी भी सहमति नहीं बनी है.
यह भी पढ़ें-