Russia Ukraine War: फरवरी 2022 से रूस और यूक्रेन के बीद युद्ध चल रहा है और यह भयानक युद्ध कहां जाकर रुकेगा, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. युद्ध के बीद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की बुधवार को अमेरिकी दौरे पर पहुंचे. एक तरफ रूस, यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइलें बरसा रहा है तो दूसरी तरफ यूक्रेन अपनी दोस्ती अमेरिका के साथ और ज्यादा मजबूत कर रहा है.


राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि अमेरिका अब हर तरह से यूक्रेन के साथ खड़ा नजर आ रहा है. यूक्रेन और अमेरिका की नजदीकियों को देखते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, व्लादिमीर पुतिन ने हफ्ते भर के भीतर अपनी अजेय हाइपरसोनिक सैटन-2 हाइपरसोनिक मिसाइल को लॉन्च करने की कसम खाई हैं. 


शांति वार्ता पर लगा विराम!


वहीं, जो बाइडेन ने साफ कर दिया है कि अमेरिका का पूरा फोकस युद्ध के मैदान में यूक्रेन की मदद करना है. जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा के बाद यह भी साफ हो गया कि दोनों देशों के बीच अब शांति वार्ता का होना मुश्किल है. पुतिन हफ्तों के भीतर सैटन-2 मिसाइल को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं.  


16,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से लक्ष्य को भेद सकती है


सैटन-2 न्यूक मिसाइल परमाणु मिसाइल लगभग 16,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से अपने लक्ष्य को भेद सकती है. पुतिन ने बुधवार को रूस के सैन्य प्रमुखों के साथ एक बैठक के दौरान कहा कि उनका लक्ष्य जनवरी में अपनी सैटन 2 मिसाइल को तैनात करना है. यही नहीं यह मिसाइल केवल छह मिनट में रूस से 1,600 मील दूर ब्रिटेन को तबाह करने की क्षमता है.


सैटन 2 मिसाइल का अप्रैल में पहला सफल परीक्षण किया गया था, जिसके बाद पुतिन ने दावा किया कि यह मिसाइल किसी भी डिफेंस सिस्टम को भेद सकती है जो देश रूस को धमकाने की कोशिश करेंगे उन्हें दो बार सोचना होगा.


सैटन के लॉन्च के दौरान वीडिया में दिखाया गया था कि 115 फीट लंबी इस विशाल मिसाइल को एक भूमिगत साइलो (Silo) से लॉन्च किया जा रहा है, जिससे पल भर में एक विशाल आग के गोले में तब्दील हो गई. परीक्षण में मिसाइल ने रूस की पूरी लंबाई- लगभग 3,600 मील की दूरी लगभग 15 मिनट में तय की थी. 


यह भी पढ़ें: चीन वाले कोरोना के 16 सिग्नल! इन लक्षणों का होना बढ़ा सकता है आपकी टेंशन- तुरंत कराएं टेस्ट