Russia Ukraine War:  रूस के राष्ट्रपति  व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) इस सप्ताह मध्य एशिया में दो पूर्व सोवियत राज्यों  (Former Soviet States) का दौरा करेंगे. रूसी राज्य टेलीविजन ने रविवार को सूचना दी. यूक्रेन पर हमले का आदेश देने के बाद रूसी नेता की यह पहली ज्ञात विदेश यात्रा होगी. रोसिया 1 राज्य टेलीविजन स्टेशन (Rossiya 1 State Television Station) के क्रेमलिन संवाददाता पावेल ज़ारुबिन ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन ताजिकिस्तान (Tajikistan) और तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) का दौरा करेंगे और फिर मॉस्को में बातचीत के लिए इंडोनेशियाई राष्ट्रपति (Indonesian President) जोको विडोडो (Joko Widodo) से मिलेंगे. 


ज़ारुबिन ने कहा, “दुशांबे में, पुतिन ताजिक राष्ट्रपति इमोमाली राखमोन से मिलेंगे, जो एक करीबी रूसी सहयोगी और एक पूर्व सोवियत राज्य के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले शासक हैं. अश्गाबात में, वह अजरबैजान, कजाकिस्तान, ईरान और तुर्कमेनिस्तान के नेताओं सहित कैस्पियन देशों के एक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.”


आखिरी बार पुतिन ने किया था बीजिंग का दौरा
रूस के बाहर पुतिन की अंतिम ज्ञात यात्रा फरवरी की शुरुआत में बीजिंग का दौरा थी. बीजिंग में पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ओलंपिक शीतकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होने से कुछ घंटे पहले "कोई सीमा नहीं" दोस्ती संधि का अनावरण किया था.


बता दें रूसी सेनाओं ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था. जिसके बाद से दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है जिसमें हजारों लोगों की मौत हुई है, लाखों लोग विस्थापित हो गए हैं. वहीं अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगियों मॉस्को पर गंभीर वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं. 


रूस का दावा तीन यूक्रेनी सैन्य केंद्रों पर किया हमला 
इस बीच रूस ने दावा किया कि उसके बलों ने उत्तरी और पश्चिमी यूक्रेन में तीन सैन्य केंद्रों पर हमले किए हैं, जिनमें से एक पोलैंड की सीमा के पास है. वहीं यूक्रेन ने रविवार को दावा किया की रूस ने राजधानी कीव में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया जिसमें एक बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए. रूस ने यह हमले जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले किए हैं. 


यह भी पढ़ें: 


G-7 To Ban Russian Gold : मॉस्को के खिलाफ जो बाइडेन की बड़ी घोषणा- रूस से सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाएंगे जी-7 देश


Sri Lanka Crisis: आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका, खरीदना चाहता रूस से तेल, Russia के दौरे पर जाएंगे दो मंत्री