पुतिन ने पश्चिमी देशों पर यूक्रेन में खतरनाक खूनी 'डर्टी गेम' का लगाया आरोप, कहा- दुनिया अब किसी की बपौती नहीं
Russia Ukraine War: रूस लगातार यूक्रेन पर परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने के लिए उकसाने का आरोप लगा रहा है. इन आरोपों के बीच रूस ने बुधवार (26 अक्टूबर) को यूक्रेन के 40 से ज्यादा गांवों पर हमला बोला.
![पुतिन ने पश्चिमी देशों पर यूक्रेन में खतरनाक खूनी 'डर्टी गेम' का लगाया आरोप, कहा- दुनिया अब किसी की बपौती नहीं Russia Ukraine War Putin Said West Playing Dangerous bloody Dirty Game in Ukraine पुतिन ने पश्चिमी देशों पर यूक्रेन में खतरनाक खूनी 'डर्टी गेम' का लगाया आरोप, कहा- दुनिया अब किसी की बपौती नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/27/3cb6270cfaf4d4c68a9770a9a62013811666887937670470_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia Ukraine War News: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने गुरुवार (27 अक्टूबर) को कहा कि पश्चिम (West) यूक्रेन पर एक "खतरनाक, खूनी और गंदा" खेल खेल रहा है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों का यह गंदा खेल दुनिया को समझ में आने लगा है. उन्हें यह समझना चाहिए कि दुनिया अब किसी की बपौती नहीं है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में सत्ता पर काबिज होने का पश्चिमी देशों का खेल खुल गया है. संयुक्त राज्य अमेरिका (United States Of America) और उसके सहयोगियों को आखिर में रूस से बात करनी होगी. वल्दाई डिस्कशन क्लब से बात करते हुए पुतिन ने कहा कि पश्चिम उपनिवेशवाद से अंधा हो गया है और बाकी दुनिया को अपने में समेटने की कोशिश कर रहा है.
पुतिन ने कहा कि रूस को जिओ पॉलिटिक्स के मेप से न तो नष्ट किया गया है और न ही मिटाया जाएगा. सभी सभ्यताओं के पास अब लोकतांत्रिक विकास के अवसर हैं. उन्होंने कहा कि बहुसंख्यकों को विश्व व्यापार से फायदा होना चाहिए न कि व्यक्तिगत सुपर-रिच कॉरपोरेशन को. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की संरचना को वैश्विक विविधता को प्रतिबिंबित करना चाहिए.
रूस लगा रहा उकसाने के आरोप
दरअसल, रूस की हालिया एक्शन से ऐसा प्रतीत हो रहा कि वो यूक्रेन (Ukraine) पर कभी भी परमाणु हमला (Nuclear Attack) कर सकता है. रूस लगातार यूक्रेन पर परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने के लिए उकसाने का आरोप लगा रहा है. इन आरोपों के बीच रूस ने बुधवार (26 अक्टूबर) को यूक्रेन के 40 से ज्यादा गांवों पर हमला बोला. यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई. रूस यूक्रेन पर डर्टी बम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाता रहा है.
अमेरिका पहले ही दे चुका चेतावनी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस को यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि यह अत्यंत गंभीर गलती होगी. रूस की अमेरिका की यह खुली चेतावनी रास नहीं आई और इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बुधवार (26 अक्टूबर) को देश के सामरिक परमाणु बल के अभ्यास का निरीक्षण किया. जिसे लेकर क्रेमलिन ने दावा किया कि इस एक्सरसाइज के दौरान बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों के प्रक्षेपण आदि किया गया. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने एक दिन पहले ही कहा था कि उसने रूस को अपनी परमाणु क्षमता का अभ्यास करने के संबंध में उसे पहले ही नोटिस दे दिया है.
पुतिन झुकने को तैयार नहीं
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब एक विस्फोटक मोड़ पर आ पहुंचा है. जहां पहले इस युद्ध की जल्द खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही थी, अब वह खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है. रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार हमले जारी हैं. रूस यूक्रेन के रिहायशी इलाकों को लगातार निशाना बना रहा है. दोनों देशों के बीच बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास ने सभी भारतीयों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है. रूस यूक्रेन पर लगातार ड्रोन से हमले कर रहा है. यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि ड्रोन हमलों के जरिए देश के बिजली स्टेशनों को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पुतिन किसी भी कीमत पर झुकने को तैयार नहीं है. पुतिन (Vladimir Putin) के बयान और उनके एक्शन यूक्रेन पर परमाणु हमले की ओर इशारा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)