Cluster Bombs: 'अगर जरूरत पड़ी तो यूक्रेन में क्लस्टर बमों का इस्तेमाल करेगा रूस', बौखलाए पुतिन ने अपने इरादे किए साफ
Putin On Cluster Bombs: अमेरिका से यूक्रेन को क्लस्टर बम मिलने के बाद पुतिन ने भी अपने इरादे साफ कर दिए हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि रूस के पास क्लस्टर बमों का पर्याप्त भंडार है.
Russia Ukraine War: एक साल से अधिक होने के बाद भी रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. अमेरिका से यूक्रेन को क्लस्टर बम मिलने के बाद तनाव बढ़ता दिख रहा है. युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी अपने इरादे साफ कर दिए हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि रूस के पास क्लस्टर बमों का पर्याप्त भंडार है और अगर यूक्रेन में रूसी सेनाओं के खिलाफ ऐसे हथियारों का इस्तेमाल किया, तो हम इसका इस्तेमाल करने से परहेज नहीं करेंगे. यह बात पुतिन ने एक सरकारी टीवी इंटरव्यू में कहा है.
पुतिन ने अपने इंटरव्यू में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मॉस्को उसी तरह जवाब देगा, जिस तरह उसे देना चाहिए. इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि रूस के पास विभिन्न प्रकार के क्लस्टर बमों का पर्याप्त भंडार है. हमने अभी तक उनका उपयोग नहीं किया है. लेकिन निश्चित रूप से यदि हमारे खिलाफ इसका उपयोग किया जाता है, तो हम पारस्परिक कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं.
क्लस्टर बमों इस्तेमाल अपराध मानता है रूस
पुतिन ने कहा कि वह क्लस्टर बमों के इस्तेमाल को अपराध मानते हैं. उन्होंने दावा किया कि अतीत में गोला-बारूद की समस्या झेलने के बावजूद रूस ने खुद इनका इस्तेमाल नहीं किया. वहीं, ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि मॉस्को और कीव दोनों ने क्लस्टर हथियारों का इस्तेमाल किया है. इतना ही नहीं, पुतिन ने अपने इंटरव्यू के दौरान यह भी दावा किया कि रूस के खिलाफ यूक्रेन को देने के लिए पश्चिमी देशों के भंडारा में हथियार कम पड़ गए हैं. ऐसे में अमेरिका ने अब यूक्रेन को क्लस्टर बम का ऐलान किया है.
123 देशों में बैन है यह बम
गौरतलब है कि अमेरिका ने 7 जुलाई को यूक्रेन के लिए एक नए सैन्य सहायता पैकेज का ऐलान किया, जिसमें बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन को प्रतिबंधित क्लस्टर बम देने की बात स्वीकार की. बता दें कि इस बम पर दुनिया के 123 देशों ने प्रतिबंध लगा रखा है, हालांकि उनमें न तो अमेरिका और यूक्रेन शामिल हैं और ना ही रूस. अमेरिका ने इस खास बम को देने की बात पर कहा कि 'यूक्रेन इन बमों को किसी विदेशी धरती पर इस्तेमाल नहीं करेगा. इनका इस्तेमाल वो सिर्फ अपनी सुरक्षा के लिए करेगा.'