Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के एक और मेयर को किया किडनैप, यूक्रेनी विदेश मंत्री बोले- रूसी आतंक को रोके दुनिया
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब तक दोनों देशों के सैकड़ों सैनिक मारे जा चुके हैं. अब यूक्रेन के विदेश मंत्री का दावा है कि रूस ने उसके एक और मेयर को किडनैप कर लिया है.
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध चल रहा है. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रविवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन के एक और मेयर को किडनैप कर लिया है. विदेश मंत्री के मुताबिक निप्रोरुडने शहर के प्रमुख येवेन माटेयेव को रूस के लड़ाकों ने अगवा कर लिया है. उन्होंने सभी देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से यूक्रेन और लोकतंत्र के खिलाफ रूसी आतंकवाद को रोकने का आह्वान किया है. इससे पहले शनिवार को रूस ने मेलिटोपोल के मेयर को किडनैप कर लिया था.
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि रूसी आक्रमणकारियों को स्थानीय लोगों का बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं मिल रहा है. इसकी वजह से रूसी आक्रमणकारी बौखला गए हैं और आतंक फैला रहे हैं. इससे पहले मेलिटोपोल के मेयर का किडनैप करने के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के आक्रमणकारियों की तुलना इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के साथ की थी.
जेलेंस्की ने कहा था, "मेलिटोपोल के मेयर का अपहरण एक अपराध है. न केवल किसी विशेष व्यक्ति के खिलाफ, एक विशेष समुदाय के खिलाफ और न केवल यूक्रेन के खिलाफ. यह लोकतंत्र के खिलाफ ही अपराध है. रूसी आक्रमणकारियों के कृत्यों पर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की तरह विचार किया जाएगा."
रूस और यूक्रेन के बीच 18 दिनों से युद्ध जारी है. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बना रहे हैं. बम के गोले बरसाए जा रहे हैं. मिसाइलें दागी जा रही हैं. पिछले कई दिनों से जारी युद्ध की वजह से हालात धीरे-धीरे और खराब होते जा रहे हैं. देश की राजधानी कीव के पास भी रूसी सैनिकों का जमावड़ा है और यहां भी गोले बरसाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
Ukraine Russia War: यूक्रेन में रूसी हमले से मारियुपोल समेत कई शहर बर्बाद, सैटेलाइट तस्वीरें वायरल