Russia Ukraine Conflict: रूस ने एक बार फिर बुधवार को लोगों को युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित निकालने के लिए सीजफायर की घोषणा की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह घोषणा बुधवार सुबह की गई. रूसी सैनिक मानव कॉरिडोर बनाकर लोगों को निकालने के लिए तैयार हुए हैं.


कल यूक्रेन ने लगाए थे आरोप


इस सीजफायर की घोषणा तब हुई है, जब दोनों ही देश एक-दूसरे पर मंगलवार को सीजफायर तोड़ने का आरोप लगा रहे थे. बता दें कि रूस ने इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी लोगों को शहर से बाहर निकालने के लिए युद्ध विराम की घोषणा की थी, लेकिन यूक्रीन सेना का आरोप था कि रूस ने ऐसा नहीं किय और कुछ देर की शांति के बाद फिर से युद्ध शुरू कर दिया. यह भी आऱोप है कि इस दौरान हुए हमले में कई लोग मारे गए.


इन शहरों में सीजफायर


वहीं रूस ने यूक्रेनी सैनिकों के आरोपों को खारिज किया था. रूस का कहना है कि कीव के साथ-साथ वह मारियूपोल, खारकीव, जेपोरेजिया, चेर्निहाइव और सुमी में फिर से युद्धविराम के लिए तैयार है और वह यहां से लोगों को बाहर निकालेगा. यह सीजफायर आज 3 बजे से शुरू होगा.


करीब 16 लाख लोगों ने छोड़ा घर


बता दें कि रूसी सैनिकों के हमले से यूक्रेन के अधिकतर शहर खंडहर बन गए हैं. स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, सरकारी इमारतें और आम लोगों के घर भी इससे टूट चुके हैं. अभी तक यूक्रेन से 16 लाख से ज्यादा लोग देश छोड़ चुके हैं.


ये भी पढ़ें