Russia Ukraine War: रूस के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को मारियुपोल में अज़ोवस्टल स्टील प्लांट (Azovstal steel plant) के आसपास संघर्ष विराम की घोषणा की ताकि इस इंडस्ट्रियल इलाके से नागरिकों को निकालने की अनुमति मिल सके, जहां वे बाकी बचे यूक्रनी प्रतिरोधी दस्ते के साथ शरण लिए हुए हैं.
न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "25 अप्रैल, 2022 को 14:00 मॉस्को समय (1100 GMT) से रूसी सैनिक, युद्ध को एकतरफा रोक देंगे, यूनिट्स को सुरक्षित दूरी पर वापस ले लेंगे और नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करेंगे."
‘यूक्रेनी पक्ष को दिखाने चाहिए सफेद झंडे’
बयान में कहा गया कि नागरिकों को "उनके द्वारा चुनी गई किसी भी दिशा में" ले जाया जाएगा. इसमें कहा गया है कि यूक्रेनी पक्ष को अज़ोवस्टल में "सफेद झंडे उठाकर" मानवीय निकासी शुरू करने के लिए "तैयारी" दिखानी चाहिए. मंत्रालय के अनुसार, यह जानकारी अज़ोवस्टल के अंदर "रेडियो चैनलों के माध्यम से" हर 30 मिनट में दी जाएगी.
इंडस्ट्रियल इलाके को छोड़कर पूरे शहर पर रूसी नियंत्रण
रूस ने पिछले हफ्ते कहा था कि उसने विशाल अज़ोवस्टल इंडस्ट्रियल इलाके को छोड़कर, रणनीतिक रूप से अहम पूर्वी यूक्रेनी शहर मरियुपोल पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्टीलवर्क्स की नाकाबंदी का आदेश दिया है, जहां सैकड़ों नागरिक कथित तौर पर यूक्रेनी सैनिकों के साथ शरण लिए हुए हैं.
क्यों महत्वपूर्ण मारियुपोल
बता दें बंदरगाह शहर मारियुपोल को कब्जे में लेना रूस के लिए सामरिक और सांकेतिक, दोनों रूप से महत्वपूर्ण है. यह रूस और क्रीमियाई प्रायद्वीप को भूमि के जरिए जोड़ देगा और इससे रूसी सेना डोनबास में कहीं भी जा सकती है. हालांकि, इस संयंत्र को यूक्रेन के हाथों में होने से रूस की मारियुपोल पर पूर्ण विजय अधूरी है.
यह भी पढ़ें: