Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के खेरसॉन पर की मिसाइलों की बरसात, 23 दिन की बच्ची समेत 7 की मौत
Russia Ukraine War News: रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र को निशाना बनाया है, जिसमें कुल सात लोगों की मौत हुई है. मृतकों में 23 दिन की एक बच्ची भी शामिल है.
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच बीते डेढ़ साल से चल रहा भीषण युद्ध अब भी थमा नहीं है. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ हमले जारी है. हाल के दिनों में यूक्रेन ने भी आक्रमक तेवर दिखाए हैं. जिससे रूस बौखलाया हुआ है. रविवार को यूक्रेन के गृह मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र पर मिसाईलों की बरसात की है. जिसमे कुल सात लोगों की मौत हुई है. मृतकों में एक 23 दिन की एक बच्ची भी शामिल है.
रॉयटर्स ने यूक्रेन के मंत्रालय के हवाले से बताया कि रूस की ओर से निपर नदी के किनारे बसे शिरोका बल्का गांव पर भीषण गोलीबारी हुई है, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में पति, पत्नी, 12 साल का लड़का और 23 दिन की बच्ची शामिल हैं. इसके अलावा पड़ोसी गांव स्टैनिस्लाव में दो लोगों की मौत हो गई है, साथ ही एक महिला गंभीर रूप से जख्मी है.
खेरसॉन के गवर्नर ने की हमले की पुष्टि
रूस के हमले के बाद खेरसॉन के क्षेत्रीय गवर्नर ओलक्संद्र प्रोकुदीन (Oleksandr Prokudin) ने रविवार (13 अगस्त) को कहा कि रूस की ओर से शनिवार को प्रांत पर किए गए हमले में तीन लोग घायल हुए हैं. इसके साथ ही कुल सात लोगों की मौत हुई है. 23 दिन बच्ची की मौत पर दुख जताते हुए गवर्नर ने कहा कि यह हमला रूस की आतंकी मानसिकता को दर्शाता है.
यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री के बयान के बाद रूस ने किया हमला
बता दें कि रूस ने खेरसॉन प्रांत पर हमला शनिवार (12 अगस्त) को यूक्रेनी उप रक्षा मंत्री हन्ना मालियार के उस बयान के बाद किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनकी सेना ने दक्षिण में कुछ हिस्सों को अपने कब्जे में ले लिया है. इससे पहले रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार की दोपहर एक बयान में बताया कि क्रीमिया पर हमला करने आए 20 यूक्रेनी ड्रोन को रूस ने मिसाइल और इलेक्ट्रिक जैमर की मदद से मार गिराया गया है.
ये भी पढ़ें: Colombia Plane Crash: प्लेन क्रैश में जिंदा बचे पिता पर यौन शोषण का आरोप, सौतेली बेटी के साथ करता था गलत काम